गुरुग्राम:शहर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण पर नकेल कसने के लिए नगर निगम की तरफ से एक पहल की गई है, जिसके तहत एंटी स्मॉग गन अब शहर की गलियों में पानी का छिड़काव करके प्रदूषण को कम करने की कोशिश करेगी. आज कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने चार एंटी स्मॉग गन गाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है. फिलहाल चार गाड़ियों को नगर निगम ने ट्रायल के तौर पर शुरू किया है.
मिट्टी को दूर कर किया जाएगा प्रदूषण कम : इस गाड़ी में लगभग एक हजार लीटर पानी एक बार में आता है, जिसका छिड़काव करके पेड़ और सड़क किनारे की मिट्टी को हटाने का काम किया जा रहा है, जिसकी मदद से प्रदूषण में कमी लाई जाएगी. फिलहाल कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने इस शुरुआत को एक बेहतर कदम बताया है.
"बड़ी मशीनों का प्रयोग होना चाहिए" :साथ ही उनका यह भी कहना है कि छोटी मशीन की मार्फत प्रदूषण पर नकेल कसना थोड़ा मुश्किल है. इसलिए बड़ी मशीनों का प्रयोग होना चाहिए, लेकिन इन छोटी मशीनों का यह फायदा भी है कि ये छोटी गलियों में घुस सकती है.