आगरा :केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार दोपहर आगरा के मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक संघ के 57वें राज्य स्तरीय सम्मेलन का उद्घाटन किया. ये तीन दिवसीय सम्मेलन है. इसमें यूपी के 75 जिलों के शिक्षक नेता और शिक्षक शामिल हुए.
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मनुष्य अपने जीवन में शाब्दिक अलंकरण से विभूषित नहीं हो सकता है, वो अपने कार्य से अलंकृति हो सकता है. मैं सच्चाई को अच्छी तरह समझता हूं. भारत की राजनीति में नेताओं की कथनी की वजह से राजनेताओं से विश्वास कम हुआ है. मगर, हम इसे अच्छी तरह से समझ रहे हैं. इसको लेकर हमारी पार्टी सही से समझ कर काम कार्य कर रही है. इसलिए, सबका विश्वास मिला रहा है.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं कभी आश्वासन नहीं देता हूं. मैं अपनी भरपूर कोशिश करने की बात कहता हूं. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने एक शिक्षक की भूमिका निभाई. उन्होंने जो ज्ञान अर्जुन को दिया, उसकी मदद से वे अपने जीवन के सबसे बड़े महासमर में सफल सिद्ध हुए. मैं भी शिक्षक रहा हूं. मैं राजनीति में आ गया. तभी से इसमें लगा हूं. काम कर रहा हूं. भले ही मैं अब शिक्षक नहीं हूं. मगर, पढ़ने का क्रम जारी है. सीएम रहते हुए मेरा शिक्षक नेताओं से मित्रवत व्यवहार रहा है. मैं सीएम बना तो शिक्षक नेता आए. मैंने शिक्षकों की समस्या के समाधान और पांचवें वेतन आयोग की सिफ़ारश की थी, जो उचित था. न्याय संगत था. जो मैंने किया था. कोई उपकार नहीं किया है. शिक्षक संघ की क्या हनक थी. विधान परिषद चर्चा में अपने तर्क से मुद्दे की दिशा बदल देते थे.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आगे आने वाली पीढ़ी के कौशल और भविष्य को शिक्षक ही संभालते हैं. इंसान की प्रतिष्ठा उसकी सखा और व्यक्तित्व से बढ़ती है. कबीर ने गुरु की महिमा का वर्णन किया है, इसलिए, शिक्षक का दायित्व भी बढ़ जाता है. मैं उपदेश नहीं दे रहा हूं. मैं शिक्षक हूं, इसलिए ये कह रहा हूं. ये सच है कि बदलते परिवेश में शिक्षक की भूमिका बदल रही है. कंप्यूटर के युग में शिक्षा भी इससे हो रही है. मगर, सूचना देने और शिक्षा देने में अंतर है. अच्छी शिक्षा और सही विकल्प चुनने के लिए मार्गदर्शन शिक्षक से ही मिल सकता है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने शिक्षक के बारे में कई बातें कहीं थीं. आप देश का भविष्य बनाएं. आप बच्चों का भविष्य बनाते हैं तो आप राष्ट्र का निर्माण करते हैं. आप को ये भी चिंता करनी है कि बच्चे अपनी जड़ों, संस्कृति और सांस्कृतिक परंपराओं से कटना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा था कि मैंने नकल विरोधी अध्यादेश लाने पर खूब खरी खोटी सुनी थी. सबसे अधिक वोट मिले और फिर भी चुनाव हार गया था.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. उसके पहले भी विदेश गया. अंतरराष्ट्रीय स्तर से प्रतिष्ठा बढ़ी है. आज दुनिया कान खोलकर सुनती है कि भारत क्या बोल रहा है. अमेरिका में कहा था कि देश देखना है तो भारत आओ, काम करना है तो भारत आओ. पहले भारत अर्थव्यवस्था के मामले पर 11वें स्थान पर था, अब आज भारत जंप लेकर पांचवें स्थान पर खड़ा है. आगे आने वाले दिनों में भारत टॉप थ्री में खड़ा होगा. इसमें सबकी भूमिका है.
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि पहले कहावत थी कि एक गरीब शिक्षक था. मगर, रक्षामंत्री ने अपने समय पर इस कहावत को बदला. उन्होंने शिक्षक को अमीर बनाया. मगर, सपा मुखिया व पूर्व सीएम रहे स्व. मुलायम सिंह यादव ने अपने घोषणा पत्र में नकल अध्यादेश निरस्त करने की बात लिखी थी. उसी से शिक्षा का विपक्ष ने बंटाधार कर दिया.
राज्य स्तरीय सम्मेलन के संयोजक मुकेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार दोपहर 12 बजे के बाद सम्मेलन का उद्घाटन किया. तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन में शिक्षक हितों से जुड़े तमाम महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. शिक्षकों की परेशानियां भी सुनी जाएंगी. जो भी शिक्षक इस सम्मेलन में शामिल होंगे, उन्हें अवकाश प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा. सम्मेलन में सर्वसम्मति से शिक्षक हित से जुड़े प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. इसके साथ ही सम्मेलन में पुरानी पेंशन बहाली, चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12, 18 और 21 को समाहित करने पर चर्चा की जाएगी. राजकीय शिक्षकों की तरह निशुल्क चिकित्सा भत्ता प्रदान करने की मांग की जाएगी.