भोपाल।जनसंपर्क विभाग की असिस्टेंट डायरेक्टर पूजा थापक अपने पति निखिल दुबे साकेत नगर में रहती थीं. बीती 9 जुलाई को पति से विवाद के बाद उन्होंने खुद को बेडरूम में बंद कर लिया और सुसाइड कर लिया था. अब इस मामले में गोविंदपुरा पुलिस ने पूजा थापक के पति और सास के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के प्रेरित का मुकदमा दर्ज किया है. अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पूजा के मायके वालों से लगातार दहेज की डिमांड
गोविंदपुरा एसीपी दीपक नायक ने बताया "इस मामले में जांच और परिजनों के बयानों में सामने आया है कि पूजा थापक की शादी में उनके परिजनों ने 40- 45 लाख रुपए खर्च किए थे. पूजा थापक ने पति और सास की मांग पर इंदौर में फ्लैट भी दिलाया था. पति ने अपने साले से 7.5 लाख रुपए नगद भी लिए थे. इसके बाद भी पति व सास भोपाल में एक महंगा प्लॉट दिलाने की मांग कर रहे थे. इसी को लेकर ससुराल के लोग पूजा को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे."
पति-पत्नी के बीच कई बार विवाद हुआ
पति-पत्नी के बीच इससे पहले कई बार विवाद हुए. उस दौरान पति-पत्नी की काउंसलिंग कराई जा चुकी थी. पति निखिल दुबे पत्नी से मारपीट करता था. पत्नी परिवार बचाने की खातिर प्रताड़ना सहती रही. आत्महत्या से पहले पूजा ने अपनी मां को मोबाइल पर कॉल करके कहा था "अब और बर्दाश्त नहीं होता, मैं मर रही हूं." इसके अलावा बहन को भी मोबाइल पर मैसेज कर आत्महत्या की बात लिखी थी. पुलिस ने पति निखिल और सास आशा दुबे के खिलाफ केस दर्ज किया है.