झालावाड़:भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयन्ती वर्ष के अवसर पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शुक्रवार को जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया. मिनी सचिवालय के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी सहित मनोहर थाना विधायक गोविंद रानीपुरिया मौजूद रहे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित समारोह में दिये गए अभिभाषण का भी सीधा प्रसारण किया गया.
इस मौके पर प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि जल, जंगल और जमीन एवं मातृभूमि पर स्वराज का पैगाम देने वाले भगवान बिरसा मुंडा ने जनजाति गौरव, जनजातीय संस्कृति, स्वाभिमान और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष किया है. उनके प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए जनजाति कल्याण और आदिवासी परंपराओं के संरक्षण के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 6900 करोड़ की योजनाओं का शुभारम्भ किया गया है.