देवघरः रविवार को देवघर से बनारस के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने वाली है. जमशेदपुर से पीएम इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इससे पहले शनिवार को देर शाम केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने देवघर के जसीडीह, बैधनाथ धाम और देवघर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.
इस निरीक्षण के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज रेलवे के क्षेत्र में देश दिन प्रतिदिन विकास करता जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस सोच के साथ काम कर रहे हैं यदि हम इसी सोच पर आने वाले वर्षों में भी काम करते रहे तो एक दिन भारत विश्व गुरु के रूप में निकलकर सामने आएगा. इस निरीक्षण के दौरान रेल राज्य मंत्री ने यात्रियों से भी बातचीत की और बेहतर सुविधाओं के लिए उनकी आवश्यकता के बारे में यात्रियों की प्रतिक्रिया और सुझाव लिया.
उन्होंने कहा कि 15 सितंबर को नरेंद्र मोदी देश में 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं. जिनमें से एक देवघर से बनारस के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है. देवघर से शुरू होने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने से ज्योतिर्लिंग मंदिरों वाले दो शहरों की नजदीकियां बढ़ जाएंगी. यह नई ट्रेन देवघर के साथ-साथ झारखंड में परिवहन बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने में बहुत मददगार साबित होगी.