अजमेर.राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रविवार को अजमेर के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में 8 अगस्त को अमृत पर्यावरण महोत्सव मनाए जाने की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श हुआ. वहीं, बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए मंत्री दिलावर ने कहा कि राजस्थान में 100 करोड़ पौधे भी लगाए जाएं तो कम है. यहां जमीन की कोई कमी नहीं है. निरंतर धरती माता का तापमान बढ़ रहा है. ऐसे में आने वाले समय में मानव अस्तित्व खतरा में पड़ सकता है. इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाने का प्रयास होना चाहिए.
आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश में पौधे लगाने के लिए जन आंदोलन खड़ा करने की जरूरत है. 8 अगस्त को अमृत पर्यावरण महोत्सव मनाया जाएगा. इसके तहत पर्यावरण को बचाने और धरती का तापमान कम करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक पौधे राज्य के प्रत्येक जिलों के गांवों और ढाणियों में लगाए जाएंगे. वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर मंत्री ने कहा कि ये सरकार या किसी दल का कार्यक्रम नहीं है. यह जन आंदोलन है और 8 अगस्त को पूरा समाज पौधे लगाने जा रहा है. मंत्री ने कहा कि पर्यावरण लगातार प्रदूषित हो रहा है. इसके कारण पर्यावरण में ऑक्सीजन की कमी हो रही है और कार्बन डाई ऑक्साइड बढ़ रहा है, जो मानव जीवन के लिए बड़ा खतरा है. साथ ही कार्बन मोनोऑक्साइड की वजह से लोगों को विभिन्न बीमारियां हो रही हैं.
इसे भी पढ़ें -मंत्री दिलावर का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस में कोई हिंदू है तो उसे पार्टी छोड़ देनी चाहिए - Madan Dilawar targets Congress