छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लक्ष्मी राजवाड़े के जेठ ने नशे में किया हंगामा, मंत्री ने कहा- होगी कार्रवाई - Congress demands to FIR - CONGRESS DEMANDS TO FIR

अंबिकापुर के नया बस स्टैंड में सूबे की महिला बाल विकास मंत्री के जेठ ने नशे में धुत्त होकर हंगामा किया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सरगुजा पुलिस पूरे मामले में अपनी चुप्पी साधे हुए है. इस मामले में कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने कहा, "जिम्मेदारों को इस पर एफआईआर दर्ज करना चाहिए. नहीं तो इसको लेकर कोर्ट जाना चाहिए." वहीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मामले पर संज्ञान लेते हुए दोषियों पर कारवाई करने की बात कही है.

minister-laxmi-rajwades-brother-in-law-scuffled
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जेठ का हंगामा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 27, 2024, 11:04 PM IST

Updated : Aug 28, 2024, 6:35 AM IST

सरगुजा : छत्तीसगढ़ की महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जेठ राजू राजवाड़े पर शराब के नशे में पुलिस के जवानों पर धौंस दिखाने का आरोप लगा. इस एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने बीजेपी पर हमला बोला है.

टीएस सिंहदेव की एफआईआर करने की मांग (ETV Bharat)

"एफआईआर दर्ज करें, नहीं तो कोर्ट जाना चाहिए": छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव ने कहा, "इसकी जानकारी मेरे पास आई है कि मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का जेठ राजू राजवाड़े शराब के नशे में धुत्त होकर हंगामा करते हुए पुलिस को धौंस दिखा रहे हैं. उसी दौरान अप्रिय स्थिति बनी." एक प्रधान आरक्षक द्वारा एफआईआर कराने को लेकर आवेदन दिया जा रहा है, लेकिन उसे रीसीव नहीं किया जा रहा है. पत्रकारों के इस सवाल पर टीएस सिंहदेव ने बीजेपी पर तंज कसा है.

"पुलिसकर्मी को लाइन अटैच किया गया है. इसकी मैं निंदा करता हूं. जहां तक कानून की बात है तो जिम्मेदारों को इस पर एफआईआर दर्ज करना चाहिए. नहीं तो इसको लेकर कोर्ट जाना चाहिए." - टीएस सिंहदेव, पूर्व उप मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

"हमें कोई भी अमर्यादित काम नहीं करना चाहिए" : टीएस सिंहदेव ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का जेठ को लेकर कहा, "हमें कोई भी ऐसा अमर्यादित काम नहीं करना चाहिए, जिससे हमारे ऊपर कोई उंगली उठा सकें. कोई भी जिम्मेदार हो, मंत्री हो या उसका रिश्तेदार हो, उन्हें अपना आचरण बिल्कुल सही रखना चाहिए."

"जो भी गलती करेगा, उसको परिणाम भुगतना पड़ेगा": दूसरी ओर महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने उनके जेठ के पुलिस से विवाद के मामले में अपना पक्ष रखा है. मंत्री राजवाड़े ने कहा, "मीडिया के माध्यम से मुझे इसकी जानकारी मिली है. मैं इस पूरे मामले में और वायरल वीडियो पर संज्ञान जरूर लूंगी."

"जो भी गलती करेगा, उसको उसका परिणाम जरूर भुगतना पड़ेगा. चाहे कोई अपना क्यों न हो." - लक्ष्मी राजवाड़े, महिला एवं बाल विकास मंत्री, छत्तीसगढ़

महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जेठ राजू राजवाड़े का शराब पीकर सार्वजनिक स्थान में हंगामा किसी भी तरह सही नहीं ठहराया जा सकता. अब आगे देखना होगा कि मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और पुलिस इस केस में आगे क्या कदम उठाती है. मंत्री के जेठ पर आगे कारवाई होगी या नहीं, यह तो आने वाला समय ही बताएगा.

भिलाई कांड पर बढ़ा बवाल, बालोद में बजरंग दल का पूर्व सीएम बघेल के खिलाफ हल्ला बोल - BALOD PROTEST
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा दावा, कहा- "जो काम 75 साल में नहीं हुआ, उसे अगले 5 साल में करेंगे" - Health Minister Big Claim
डीजे विवाद में पुलिस पर हमला, हिरासत में 10 आरोपी - Bilaspur police attacked
Last Updated : Aug 28, 2024, 6:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details