भोपाल। क्या नेताओं का जीवन यही है कि वो सभाओं में माइक थामे, आपको भाषण सुनाएं और वोट की अपील दोहराएं. लोगों की समस्याओं को सुने और काम हो जाने का भरोसा दिलाएं. विभाग की बैठकों में अफसरों को समझाएं कि चूक कहां हो रही है. अब फर्ज कीजिए कि कोई नेता इस तय इमेज से अलग आपको एकदम अल्हैदा अंदाज में दिखाई दे, तो आप उसे तब भी किसी मंत्री विधायक या नेता की निगाह से देखेंगे या ये कहेंगे कि जीना इसी का नाम है. इतनी लंबी भूमिका की वजह एक वीडियो है. वीडियो एमपी की मंत्री कृष्णा गौर का है. कैसे कृष्णा गौर इस वीडियो में बेहद खास होने के बावजूद आम दिखाई दे रही हैं. खबर के साथ लगे वीडियो को देखेंगे तो जानेंगे.
मंत्री जी का ये अंदाज़ देख कर दंग रह जाएंगे आप
यकीन मानिए ये किसी हिंदी फिल्म का सीन नहीं है. वीडियो में आप जिन्हें देख रहे हैं, वे एमपी सरकार की मंत्री कृष्णा गौर हैं. सुंदर नैन नक्श वाली सुदर्शना कृष्णा गौर का इसके पहले कृष्ण नृत्य का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वे कृष्ण के भजन पर बेहद मोहक नृत्य करती दिखाई दीं. अब ये जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें मंत्री कृष्णा गौर एकदम राजस्थानी अंदाज में दिखाई दे रही हैं. राजस्थान राजपुतानी पोशाक में मंत्री कृष्णा गौर का अलग ही रुप दिखाई दे रहा है. ये वीडियो कृष्णा गौर के जयपुर दौरे का है.
यहां पढ़ें... |