झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री इरफान ने बताई योगी आदित्यनाथ को ललकारने वाले बयान के पीछे की वजह, बाबूलाल मरांडी को दी बीजेपी छोड़ने की सलाह - MINISTER IRFAN ANSARI

बजट सत्र शुरू होने से ठीक पहले मंत्री इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी को बीजेपी छोड़ने की सलाह दी है.

Minister Irfan Ansari
मंत्री इरफान अंसारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 23, 2025, 5:46 PM IST

Updated : Feb 23, 2025, 6:38 PM IST

रांची:अपने बयानों से लगातार सुर्खियों में रहने वाले झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी एक बार फिर चर्चा में हैं. आज सर्किट हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर जामताड़ा में दिए गए बयान को सही बताते हुए कहा कि उनसे हमारी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, लेकिन अगर संवैधानिक पद पर बैठा कोई व्यक्ति सदन के अंदर उर्दू का नाम लेकर समाज को गाली देगा तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर पहले दिए गए बयान पर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया पर कटाक्ष करते हुए डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि इन लोगों में दम नहीं है. योगी आदित्यनाथ के उर्दू वाले बयान पर लोगों में गुस्सा है और जामताड़ा में कार्यक्रम के दौरान लोग हमसे पूछ रहे थे कि सदन के अंदर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया है, उस पर हमें क्या कहना है?

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का बयान (ईटीवी भारत)

बाबूलाल मरांडी द्वारा महाकुंभ को लेकर लगातार गलत बयानबाजी करने वाले राज्य के दो मंत्रियों हफीजुल हसन और डॉ इरफान अंसारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने के सवाल पर डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी अच्छे आदमी हैं, लेकिन जो उनका ट्विटर अकाउंट चलाता है, वही सब कुछ गड़बड़ कर देता है.

उन्होंने कहा कि भव्य शिव मंदिर का उद्घाटन करने वाला कुंभ के बारे में गलत कैसे बोल सकता है. वह अपने पैसे से श्रद्धालुओं को कुंभ भेज रहे हैं. डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को याद रखना चाहिए कि आदिवासियों के बाद सबसे बड़ी आबादी हमारी है.

डॉ इरफान ने कहा कि बाबूलाल मरांडी अच्छे आदमी हैं, उन्हें भाजपा छोड़कर अपनी पुरानी झाविमो को पुनर्जीवित कर देना चाहिए, क्योंकि राज्य में तीसरे मोर्चे की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अभी तक नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं कर सदन की सुंदरता को नष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान उन्हें पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही और रणधीर सिंह की कमी खलेगी. सदन को शर्मसार करने वाले भाजपा सदस्य अगर सदन में मौजूद नहीं होंगे तो उनकी तरफ से हमला कौन करेगा?

यह भी पढ़ें:

नेता प्रतिपक्ष नहीं चुने जाने पर मंत्री इरफान अंसारी का बीजेपी पर तंज, बोले- भाजपा को जनता हित नहीं सिर्फ स्वार्थ चाहिए

झारखंड के मंत्री ने यूपी के सीएम योगी को फिर ललकारा, दायरे में रहने की दी नसीहत, भाजपा ने कहा- महंगा पड़ेगा

मंत्री इरफान अंसारी के बदले सुर, महाकुंभ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को दी थी चुनौती, अब संतों को लेकर कही ये बात

Last Updated : Feb 23, 2025, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details