मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में धांधली की जांच करने बलिया पहुंचे मंत्री असीम अरुण. बलिया :जिले के मनियर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में धांधली की जांच करने पहुंचे यूपी सरकार में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सीएस ने उनसे खुद इस मामले की जांच करने के लिए कहा है. कोई भी दोषी बचेगा नहीं.
दुल्हनों ने खुद ही गले में डाली थी वरमाला
बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत यह आयोजन 25 जनवरी को किया गया था. इसमें 568 जोड़ों की शादी होनी थी. इसका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इसमें बिना दूल्हे के दुल्हन खुद को ही वरमाला डालती दिखीं. वहीं मंडप में भी अकेली बैठी नजर आ रही हैं. जब मौके पर मीडिया पहुंची तो एक नकली दूल्हा भी पकड़ा गया. उसने बताया कि उसे पैसों का लालच देकर दूल्हा बनाया गया था. वहीं, यह पूरा मामला प्रधान संघ के अध्यक्ष ने मीडिया के सामने लाया था.
मंत्री ने अफसरों को चेताया
इस मामले को लेकर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. इस मामले में तत्काल दो एडीओ पंचायत को निलंबित करते हुए 15 लोगों पर एफआईआर और गिरफ्तारी की कार्रवाई भी हुई. अब समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण जांच करने के लिए पहुंचे हैं. असीम ने कहा कि जो बेईमानी हो सकती थी, उसे रोक दिया गया. मुझे इस बात की संतुष्टि है कि जो अधिकारी इसमें दोषी पाए गए, उन पर प्रशासन ने कार्रवाई की. आगे भी कार्रवाई होगी. इसका जो दुरुपयोग हुआ है, आगे नहीं होगा. दो सप्ताह के अंदर इसमें बदलाव होगा. 537 में 240 अपात्र पाए गए हैं. मंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी भरे शब्दों मे कहा कि मैं पुलिस अधिकारी था. वर्दी जरूर उतार दी है लेकिन डंडा साथ लेकर आया हूं. जो ही दोषी पाया जाएगा, उस पर कारवाई की जाएगी.
बोले- सीएम ने भेजा है जांच के लिए
कहा कि बलिया में सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम में धांधली को सीएम योगी ने गंभीरता से लिया है. इसलिए उन्होंने मुझसे कहा कि आप जांच करिए. कोई भी दोषी नहीं बचेगा. राहत वाली बात है कि जो भी सामान दिया गया था, उसकी रिकवरी करा ली गई है. वहीं मंत्री के बलिया पहुंचने के बाद माना जा रहा है कि इस मामले में कई अफसरों पर कार्रवाई हो सकती है.
यह भी पढ़ें : VIDEO: बिना दूल्हों के सैकड़ों दुल्हनों ने खुद को डाली वरमाला, मंडप में अकेले बैठीं, नकली दूल्हा पकड़ा गया, बोला-लालच देकर वर बनाया
यह भी पढ़ें : बलिया में करोड़ों की जमीन की हेरा-फेरी, राजस्व विभाग के 31 कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज