मिर्जापुर : जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के एक गांव में पिटाई से घायल कार्यकर्ता से मिलने केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल अस्पताल पहुंचीं. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने कार्यकर्ता के परिजनों से भी बातचीत की. एफआईआर न दर्ज करने व आरोपियों पर कार्रवाई न होने से नाराज मंत्री पुलिस अधिकारियों पर भड़क गईं. कार्यकर्ता की बेटी से बदसलूकी करने पर कार्रवाई न होने पर जमकर फटकार लगाया.
कार्यकर्ता के परिजनों का आरोप है कि दबंग जबरन पहले घर में घुस आए और शराब पी. जब कार्यकर्ता ने विरोध किया तो दबंगों ने बेटी को उठाकर ले जाने का प्रयास किया. पिता ने विरोध किया तो दबंगों ने माता-पिता के साथ एक बच्ची को मारपीट कर घायल कर दिया. इस मामले में कोई कार्रवाई न होने की जानकारी पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल अस्पताल में भर्ती कार्यकर्ता का हाल जानने पहुंचीं. इस दौरान पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों पर अनुप्रिया पटेल भड़क गईं. मामले में एफआईआर दर्ज न होने पर पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों से पूछा कि अभी तक मामले में क्या किया? 24 घंटे होने वाले हैं. अनुप्रिया पटेल ने पुलिस को 2 घंटे का समय देते हुए तुरंत कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने कहा कि कार्रवाई न होने पर मुख्यमंत्री को जानकारी देंगी.
पत्रकारों से बात करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि विपक्षियों ने कार्यकर्ता के घर में घुसकर शराबी पी. उसको मना किया गया तो बच्ची को उठाकर ले जाने लगे पिता ने विरोध किया तो उसका मार-मार कर सिर फोड़ दिया. मां की हड्डी पसली तोड़ दी. इतने बुरे हालात हैं. इतनी शर्मनाक बात है कि हमारी पुलिस अभी तक सो रही है. केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस में काम कर रही है. बहू-बेटियों पर लापरवाही हम किसी तरीके से बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमने निर्देशित कर दिया है कि 2 घंटे के अंदर एक्शन नहीं हुआ एफआईआर नहीं हुई तो यह सब मामला सीधे मुख्यमंत्री पास जाएगा.
दरअसल, विंध्याचल थाना क्षेत्र के एक गांव में पार्टी का कार्यकर्ता अपने परिवार के साथ रहता है. आरोप है कि 18 नवंबर की रात 9:00 बजे गांव के कुछ दबंग घर में शराब पीने आए तो कार्यकर्ता ने विरोध किया. जिसके बाद आरोपी कार्यकर्ता की बेटी को उठाकर ले जाने लगे. मां ने जब विरोध किया तो रॉड से मां को मार कर घायल कर दिया. बेटी किसी तरह से जान बचाकर भाग निकली. दबंग माता-पिता को मृत समझ कर आरोपी मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल 7 दिवसीय दौरे के लिए अमेरिका हुईं रवाना
यह भी पढ़ें : राहुल के जातीय जनगणना की मांग पर अनुप्रिया का पलटवार, कहा- पहले अपने शासित राज्यों में कराएं - Anupriya Patels attack on Rahul