झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईडी की रिमांड में मंत्री आलमगीर आलम का बीपी, शुगर लेवल बढ़ा, नींद भी हुई गायब - tender scam case

Alamgir Alam sugar level increased. ईडी की रिमांड रहने के दौरान मंत्री आलमगीर आलम का शुगर लेवल बढ़ गया है. डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया. ईडी उनसे टेंडर घोटाला मामले में पूछताछ कर रही है.

Minister Alamgir Alam medical checkup done in ED remand
आलमगीर आलम और ईडी जोनल कार्यालय (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 23, 2024, 11:23 AM IST

जानकारी देते सदर अस्पताल के डॉक्टर सत्येंद्र (ETV BHARAT)

रांचीः झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का बीपी और शुगर का लेवल बढ़ गया है. डॉक्टरों के चेकअप के बाद यह बात सामने आई है. आलमगीर आलम फिलहाल ईडी की रिमांड पर हैं, गिरफ्तारी के बाद उनसे लगातार टेंडर घोटाला मामले में पूछताछ की जा रही है.

मेडिकल जांच की गई मंत्री की

गुरुवार को सदर अस्पताल के डॉक्टरों की टीम के द्वारा ईडी दफ्तर पहुंच कर मंत्री आलमगीर आलम के स्वास्थ्य की जांच की गई. सदर अस्पताल के डॉक्टर सत्येंद्र ने बताया कि मंत्री आलमगीर आलम का बीपी और शुगर लेवल बढ़ा हुआ मिला है, वहीं नींद नहीं आने की वजह से स्ट्रेस का लेवल भी बढ़ा हुआ पाया गया है. मेडिकल चेकअप के बाद आवश्यक दवाइयां आलमगीर आलम को उपलब्ध करवाया गया है.

नींद के लिए लगानी पड़ती है मशीन

दरअसल मंत्री आलमगीर आलम को स्लीप एनीमिया नाम की बीमारी है. इस बीमारी के दौरान सोते समय कभी-कभी सांस रुक जाती है और फिर शुरू हो जाती है. दरअसल बीमारी में मरीज पर्याप्त रूप से ऑक्सीजन नहीं ले पाता है. इसके लिए आलमगीर आलम को जरूरी मेडिकल उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं. डॉ सत्येंद्र ने बताया कि नींद नहीं आने की वजह से ही बीपी और शुगर लेवल बढ़ा हुआ है.

15 मई को हुई थी मंत्री की गिरफ्तारी

झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने 15 मई की शाम 6.20 बजे गिरफ्तार कर लिया था. मंत्री आलमगीर आलम 15 मई को दिन के 11.59 बजे ईडी के रांची जोनल ऑफिस पहुंचे थे, दूसरे दिन की पूछताछ में आलमगीर आलम ने ईडी के सवालों पर जांच में सहयोग नहीं किया. जिसके बाद ईडी के स्थानीय अधिकारियों ने दिल्ली मुख्यालय से अधिकारियों से कानून राय ली. इसके बाद उन्हें गिरफ्तारा कर लिया गया. आलमगीर आलम की गिरफ्तारी चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े मनी लाउंड्रिंग के मामले में की गई थी.

कैश कांड में कब कब क्या हुआ

  • 6 मई- आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल व करीबियों के यहां छापा, नौकर जहांगीर के यहां से 32.20 करोड़, ठेकेदार मुन्ना सिंह के ठिकाने से 2.93 लाख व संजीव के यहां से 10 लाख बरामद. देर रात संजीव लाल व जहांगीर की गिरफ्तारी
  • 7 मई- संजीव लाल के सहयोगी राजीव सिंह समेत कई इंजीनियरों के यहां छापा. राजीव के यहां से 2.14 करोड़ बरामद. संजीव लाल को कोर्ट में पेश किया गया.
  • 8 मई- आलमगीर आलम के सचिवालय स्थित मंत्री कोषांग में छापा. संजीव के सरकारी कार्यालय से 2.03 लाख रुपये बरामद. रिमांड पर संजीव व जहांगीर आलम से पूछताछ
  • 12 मई- ईडी ने आलमगीर आलम को भेजा समन
  • 14 मई- ईडी के रांची जोनल आफिस में पहले दिन आलमगीर आलम से पूछताछ। परिजनों और विदेश में रह रहे भाई के कारोबार की ईडी ने मांगी जानकारी
  • 15 मई - दूसरे दिन सात घंटे की पूछताछ के बाद आलमगीर आलम गिरफ्तार
  • 16 मई - ईडी को मिली आलमगीर आलम का पांच दिनों का रिमांड
  • 22 मई - ईडी को दोबारा मिला आलमगीर आलम से पूछताछ के लिए पांच दिनों का रिमांड

ये भी पढ़ेंः

मंत्री आलमगीर आलम को किया गया अदालत में पेश, कोर्ट ने फिर भेजा पांच दिन के रिमांड पर

पैसों के लिए इस्तेमाल होते थे कोड वर्ड, कोड एम, एच और डायरी ने खोले मंत्री आलमगीर के राज

एक महीने में ही टेंडर कमीशन से मंत्री आलमगीर आलम ने कमाए 123 लाख रुपये! जानें, किस कंपनी से मिला कितना हिस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details