लोहरदगा: झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीए और पीए के नौकर के घर छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये बरामद होने के मामले में झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम सफाई देते नजर आ रहे हैं. मंत्री लोहरदगा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान मंत्री ने लोहरदगा के कुडू प्रखंड, लोहरदगा शहरी क्षेत्र और किस्को प्रखंड में कार्यक्रमों में शामिल हुए और महागठबंधन प्रत्याशी सुखदेव भगत के पक्ष में मतदान को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
कार्यकर्ताओं को दिए जरूरी निर्देश
मंत्री आलमगीर आलम ने कार्यकर्ताओं को जरूरी निर्देश भी दिए. उन्होंने चुनाव में जीत को लेकर भी कार्यकर्ताओं को अहम बातें बताईं. इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि ईडी की कार्रवाई में जो भी मिला है, वह जांच में पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगा. सच्चाई सामने आ जाएगी. अभी वह इस पर ज्यादा कुछ नहीं बोलेंगे. मंत्री मीडिया के सवालों से भी बचते नजर आए.