लखनऊ: यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर जल्द होने जा रहे उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने है. वहीं अब तीसरा मोर्चा भी मैदान में आ चुका है. लोकसभा चुनाव में पीडीएम नाम से हुए गठबंधन की अगुवाई कर रहे एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि, प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की सभी 10 सीटों पर पीडीएम गठबंधन अपना प्रत्याशी उतारेगी. खासतौर से मीरपुर, फूलपुर और कुंदरकी विधानसभा पर एमआईएम अपना प्रत्याशी उतारेगी.
एमआईएम के बड़े नेता पिछले दिनों मीरापुर विधानसभा सीट में कई मीटिंग कर चुके हैं और 18 सितंबर को कुंदरकी विधानसभा में पार्टी बड़ी मीटिंग करने जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि, आने वाले दिनों में हम अपने उम्मीदवारों के नाम ऐलान कर देंगे. इस गठबंधन में एक बड़ी पार्टी भी शामिल होने जा रही है. इसके बाद हम लोग काफी मजबूती के साथ उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतरेंगे.
एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि, लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी और गठबंधन का प्रदर्शन सही नहीं रहा. लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव में हमारी पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहा है. निकाय चुनाव में मेरठ के मेयर इलेक्शन में हमारा प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहा, जबकि समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहा. वहीं मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर में भी हमारे कई पार्षद जीते हैं.