उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिल्कीपुर उपचुनाव की वोटिंग से पहले सपा का प्रशासन पर गंभीर आरोप; बोले- पोलिंग एजेंट्स को मिल रही धमकी - MILKIPUR BY ELECTION

प्रशासन समाजवादी पार्टी के एजेंटों को डराने, झूठे मुकदमों में फंसाने की कोशिश कर रहा है. चुनाव आयोग से निष्पक्ष मतदान की अपील की है.

Etv Bharat
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने लखनऊ में की प्रेस कांफ्रेंस. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 4, 2025, 3:43 PM IST

लखनऊ: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने प्रशासन पर समाजवादी पार्टी के पोलिंग एजेंट्स को धमकाने और फर्जी वोटिंग कराने के प्रयास करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल के इशारे पर प्रशासन समाजवादी पार्टी के एजेंटों को डराने और झूठे मुकदमों में फंसाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने यह भी दावा किया कि मृतकों के नाम पर वोट डलवाने का प्रयास किया जा रहा है. सपा नेताओं ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की अपील की है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने लगाए गंभीर आरोप. (Video Credit; ETV Bharat)

राजेंद्र चौधरी ने कहा कि पूर्व में हुए चुनावों में भी पुलिस द्वारा मतदाताओं की आईडी चेक करने के मामले सामने आए थे, जिससे वोटर्स में भय का माहौल बना था. उन्होंने आशंका जताई कि इस बार भी ऐसा हो सकता है. उन्होंने निर्वाचन आयोग से यह सुनिश्चित करने की मांग की है कि मतदाता पहचान पत्र के अलावा अन्य किसी पहचान पत्र की अनिवार्यता न हो और पुलिस किसी भी मतदाता को मतदान केंद्र जाने से न रोकें. साथ ही, उन्होंने मीडिया से अपील की है कि वे मतदान के दिन मौके पर मौजूद रहें और प्रशासन की कार्रवाई पर नजर रखें.

सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक दबाव के चलते उनके पोलिंग एजेंट्स को डराया-धमकाया जा रहा है. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि "बिठौली सेक्टर 17 के बूथ अध्यक्ष निर्मल सिंह के घर पुलिस उन्हें पकड़ने पहुंची, लेकिन वह वहां से भागने को मजबूर हो गए. रानीपुर सेक्टर 12 के मोहम्मद दिलशाद को रात 1:30 बजे देवगांव पुलिस चौकी ले गई. सिरौली सेक्टर 26 के मशहूर खान को पुलिस ने हिरासत में लिया और थाने में बंद कर दिया, जिससे उनके परिवार के लोग परेशान हैं. कुमारगंज में कार्यकर्ता जयराम के घर पुलिस ने छापा मारा और उनकी गर्भवती पत्नी और बेटे की पिटाई की."

सपा नेता राजेंद्र चौधरी का आरोप है कि बीजेपी सरकार निराश और हताश होकर मतदाताओं को भयभीत कर रही है, ताकि चुनाव को प्रभावित किया जा सके. मिल्कीपुर का चुनाव लोकतंत्र बचाने का चुनाव है. जनता को भयमुक्त होकर मतदान करना चाहिए. श्यामलाल पाल ने निर्वाचन आयोग से निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने की मांग करते हुए कहा कि अगर प्रशासन स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित नहीं करता, तो यह लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा होगा.

ये भी पढ़ेंःमिल्कीपुर का महाभारत; योगी-अखिलेश के साख की लड़ाई बनी सीट, बागी कर सकते हैं खेला

ABOUT THE AUTHOR

...view details