अयोध्या : मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने मतदान में तैनात होने वाले कर्मचारियों की सूची को लेकर आरोप लगाया है. सपा सांसद व पूर्व राज्य मंत्री सहित अन्य सपा नेताओं ने जिलाधिकारी व चुनाव अधिकारी से मिलकर निष्पक्ष चुनाव कराये जाने की मांग की है. पूर्व राज्य मंत्री का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी सरकारी कर्मचारियों के रूप में लग रही है.
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद व पूर्व राज्य मंत्री तेज नारायण पांडे ने गुरुवार को प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने वाले कर्मचारियों को ही मिल्कीपुर चुनाव के लिए ड्यूटी पर लगाया जा रहा है. पूर्व राज्य मंत्री तेज नारायण पांडे ने कहा कि समाजवादी पार्टी निष्पक्ष चुनाव चाहती है. पार्टी की तरफ से अजीत प्रसाद प्रत्याशी घोषित हैं.
उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर की जनता भारतीय जनता पार्टी को नकार रही है. वर्तमान सरकार से जनता बहुत दुखी है. हार के डर से हताश होकर भाजपा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी सरकारी कर्मचारियों के रूप में लग रही है. उनका आरोप है कि संजय शुक्ला भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष रहे हैं, जिनकी ड्यूटी लगाई गई है. उन्होंने कहा कि जो सूची तैयार की गई है, उसमें सैकड़ों नाम शामिल हैं. इसके लिए गुरुवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की मांग की है.