नूंह: जिले के तावडू नगर के एक मकान से करोड़ों रुपए का मिल्क पाउडर राजस्थान पुलिस ने बरामद किया है. राजस्थान के अलवर जिले के खेरली थाना क्षेत्र से बीते 7-8 सितंबर को अज्ञात बदमाश ने सवा करोड़ रुपए के मिल्क पाउडर से भरे एक कंटेनर से यह माल लुटा था. इसके संदर्भ में खेरली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. राजस्थान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार देर शाम तावडू कस्बे के एक मकान में छापेमारी की तो लूटा हुआ मिल्क पाउडर बरामद कर लिया. खेरली थाना प्रभारी ने इसकी पुष्टि की है.
खेरली थाना प्रभारी महावीर ने बताया कि बीते 7-8 सितंबर को कस्बे के हिंडौन रोड रेलवे फाटक पर खड़े कंटेनर ट्रक से एक करोड़ 19 लाख रुपए का दूध पाउडर चोरी होने का मामला सामने आया था. यह माल तमिलनाडु से उत्तर प्रदेश लाया जा रहा था. संबंधित ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया था. करोड़ों रुपए का माल चोरी होने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया. खुलासा करने के उद्देश्य से खोजबीन में कई टीमें जुटी थी.
इसे भी पढ़ें :ज्वेलरी की दुकान में चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, नशे की लत को पूरा करने लिए दिया था वारदात को अंजाम - Theft in Bhiwani
उन्होंने बताया कि फिर एक सूचना मिली कि हरियाणा के तावडू कस्बे के एक मकान में लूट का यह मिल्क पाउडर रखा गया है. जहां गुरुवार को स्थानीय शहर थाना पुलिस की मदद से राजस्थान पुलिस की टीम पहुंची. मकान की तलाशी के दौरान मिल्क पाउडर से भरे कट्टे मिले. फिर स्थानीय पुलिस की मदद से ही दो वाहनों में मिल्क पाउडर के करीब 700 कट्टों को भरकर राजस्थान पुलिस साथ ले गई. छापेमारी के दौरान थाना प्रभारी महावीर मौजूद थे, जिन्होंने इसकी पुष्टि की है.
डेयरी संचालकों की भूमिका आ सकती है सामने :बता दें कि मिल्क पाउडर का प्रयोग पनीर बनाने की डेरियों में होता है. क्षेत्र में वैध-अवैध रूप से कुछ पनीर डेरी संचालित है, जिनमें नकली पनीर बनाने की भी शिकायतें मिली है. राजस्थान से लूटे गए करोड़ों रुपए के मिल्क पाउडर में भी क्षेत्र के किसी डेयरी संचालक की भूमिका से इनकार नहीं किया सकता. हालांकि पुलिस की ओर से अभी इस मामले के मुख्य आरोपियों का खुलासा नहीं हुआ है.