उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में ईंट से कूचकर अधेड़ की हत्या, खून से लथपथ मिला शव, पुलिस संदिग्धों से कर रही पूछताछ - murder in mirzapur - MURDER IN MIRZAPUR

मिर्जापुर जिले में बुधवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप (Middle aged man murdered) मच गया. आरोप है कि अधेड़ की हत्या ईंट से कूचकर की गई है.

मिर्जापुर में ईंट से सिर कूचकर अधेड़ की हत्या
मिर्जापुर में ईंट से सिर कूचकर अधेड़ की हत्या (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 5:04 PM IST

मिर्जापुर : यूपी के मिर्जापुर कछवां थाना क्षेत्र में अधेड़ की हत्या के बाद सनसनी फैल गई. गोधना गांव में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब गांव में मौजूद मंदिर के एप्रोच मार्ग पर खड़ंजे के किनारे खून से लथपथ अधेड़ का शव मिला. सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

जानकारी के मुताबिक, यूपी के मिर्जापुर कछवां थाना क्षेत्र के गोधना गांव का रहने वाला मुन्ना मौर्य (45) अपने एक साथी के साथ रात में निकला था. देर रात तक घर नहीं आने पर परिजन तलाश कर रहे थे. जिसके बाद सुबह मुन्ना का शव मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया.

मुन्ना मौर्य के शव के पास से एक ईंट बरामद की गई है. सिर पर चोट के निशान हैं. परिजनों का आरोप है कि मुन्ना की ईंट से प्रहार कर हत्या की गई है. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद रही. परिजनों से मुलाकात कर जानकारी ली है.

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, एएसपी नितेश कुमार सिंह और सीओ सदर मंजरी राव ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है. वहीं, मौके से ही मुन्ना मौर्य के बेटे के संदेह पर दो युवकों को भी हिरासत मे लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों से भी अपराधियों को खंगालने में पुलिस जुटी हुई है.

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मृतक रात में अपने एक साथी के साथ घर से निकला था लेकिन, घर नहीं लौटा था, सुबह उसका शव मिला है. कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है. मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : मेरठ में आठ वर्ष के बच्चे की हत्या कर शव गड्ढे में फेंका, पुलिस पड़ताल में जुटी - Eight Year Old Child Murdered

यह भी पढ़ें : कर्नाटक: एकतरफा प्यार में युवक ने युवती की चाकू से गोदकर हत्या की - Young Man Killed Girl

ABOUT THE AUTHOR

...view details