मिर्जापुर : यूपी के मिर्जापुर कछवां थाना क्षेत्र में अधेड़ की हत्या के बाद सनसनी फैल गई. गोधना गांव में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब गांव में मौजूद मंदिर के एप्रोच मार्ग पर खड़ंजे के किनारे खून से लथपथ अधेड़ का शव मिला. सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
जानकारी के मुताबिक, यूपी के मिर्जापुर कछवां थाना क्षेत्र के गोधना गांव का रहने वाला मुन्ना मौर्य (45) अपने एक साथी के साथ रात में निकला था. देर रात तक घर नहीं आने पर परिजन तलाश कर रहे थे. जिसके बाद सुबह मुन्ना का शव मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया.
मुन्ना मौर्य के शव के पास से एक ईंट बरामद की गई है. सिर पर चोट के निशान हैं. परिजनों का आरोप है कि मुन्ना की ईंट से प्रहार कर हत्या की गई है. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद रही. परिजनों से मुलाकात कर जानकारी ली है.