कुचामनसिटी.नावां शहर में एक अधेड़ ने घर में आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना कि आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है, मामले की जांच की जा रही है. सीआई जोंगेन्द्र राठौड़ ने बताया कि नावां शहर में एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को मृतक गोकुलचंद जांगिड़ का शव घर में मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.
कुचामनसिटी में अधेड़ ने की आत्महत्या, दुर्घटना में कट गए थे दोनों हाथ - suicide in Kuchamancity - SUICIDE IN KUCHAMANCITY
कुचामनसिटी में एक व्यक्ति की आत्महत्या का मामला सामने आया है. मृतक के काफी समय पहले ही एक दुर्घटना में दोनों हाथ कट गए थे. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
Published : May 17, 2024, 8:41 PM IST
दुर्घटना में कट गए थे दोनों हाथ : सीआई ने बताया कि गोकुलचंद जांगिड़ निवासी गोरज चौक जिसकी उम्र 55 वर्ष थी, वो अपने पुराने मकान में रहता था. मृतक के दोनों हाथ कटे हुए हैं. काफी समय पहले मृतक ही एक दुर्घटना में दोनों हाथ कट गए थे. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. पुलिस ने शव को राजकीय उपजिला चिकित्सलाय की मोर्चरी में रखवाया दिया है. मृतक का पुत्र अन्य शहर में नौकरी करता है. उसके आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. सीआई ने बताया कि मृतक अपने परिवार से अलग रहता था. आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.