उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर में बच्चों के बीच हुई कहासुनी को लेकर शख्स की  हत्या

Kushinagar crime news: कुशीनगर में बच्चों के बीच हुई कहासुनी के बाद पड़ोसियों ने शख्स की हत्या कर दी.

ETV Bharat
कुशीनगर में अधेड़ की निर्मम हत्या (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2024, 3:55 PM IST

कुशीनगर: जिले के नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र में शनिवार की देर शाम बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद को लेकर एक शख्स की हत्या कर दी गई. परिजनों ने वारदात के बाद हमलावरों को पुलिस की मिलीभगत के कारण घर से फरार होने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है.

जानकारी के मुताबिक, बुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के मठिया आलम गांव के लाला टोला में दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. रामभवन कुशवाहा और महावीर प्रसाद के परिवार के बच्चों के बीच कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों परिवार मेहनत मजदूरी का काम करता है. दोनों पक्ष पड़ोसी है. पहले भी कुछ अनबन रही है. इस बार बच्चों में कुछ कहासुनी हुई तो रामभवन कुशवाहा पक्ष के लोग गोलबंद होकर महावीर प्रसाद (40) के घर पहुंचे. वहां से महावीर प्रसाद को उठाकर वह अपने घर के पास स्थिति दुकान के पास ले गए और धारदार हथियार से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ में युवक ने लिव इन पार्टनर महिला को सिलबट्टे से वारकर मार डाला, 8 साल से रह रहे थे साथ

गांव वालों के बीच-बचाव से मामला शांत हुआ. परिजन महावीर प्रसाद को लेकर कोटवा सीएचसी पहुंचे. वहां डॉक्टर ने महावीर प्रसाद को मृत घोषित कर दिया. इसकी खबर गांव में पहुंचते ही माहौल गरमा गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल से ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गांव में भड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात कर दिये गये. एक महिला ने बताया कि हत्या करने के बाद भी आरोपी घर पर ही थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की भागने में मदद की. अब तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है.


एएसपी रितेश सिंह गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली. पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों में कोई पुराना विवाद नहीं था. अचानक दोनों परिवार के बच्चों के बीच विवाद हुआ और मारपीट के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की हत्या कर दी. पीड़ित पविार की ओर से तहरीर मिलने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई. एएसपी रितेश सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है. अचानक हुए विवाद में मारपीट के दौरान हत्या हुई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दाबिश दे रही है.


यह भी पढ़ें-जौनपुर में निर्मम हत्या; दबंगों ने बीच चौराहे युवक पर कई बार चढ़ाई कार, परिजनों ने किया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details