आगरा :उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा के एक और मेट्रो स्टेशन का नाम बदल दिया है. सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने बसई मेट्रो स्टेशन का नाम बदल कर अब शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन कर दिया है. शुक्रवार को इसकी पुष्टि यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्रा ने की है. यूपी सरकार के मिले पत्र यूपीएमआरसी ने ये कदम उठाया है. बता दें कि, आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता ने जम्मू कश्मीर के राजोरी में आतंकवादियों से डटकर लोहा लिया था. 22 नवंबर 2023 को आतंकियों से मुठभेड़ में कैप्टन शुभम गुप्ता शहीद हो गए थे. उनके सम्मान में पूरा शहर उमड़ा था.
जनप्रतिनिधियों ने उठाई थी मांग :बलिदानी शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के परिवार से बातचीत के बाद आगरा के विधायक, सांसद और मंत्रियों के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों ने बसई मेट्रो स्टेशन का नाम शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन करने की मांग की थी. सीएम योगी से मिलकर अपनी मांग रखी थी. जिस पर ही सीएम योगी से बसई मेट्रो स्टेशन का नाम बदल कर शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन करने की बात कही थी. जिस पर ही सीएम योगी से बसई मेट्रो स्टेशन का नाम बदल कर कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन किया है. इस बारे में बलिदानी के पिता डीजीसी बसंत गुप्ता ने खुशी जताई है. उनका कहना है कि, बेटा बहादुर था. वो देश पर कुर्बान हुआ है. उसके बलिदान पर मुझे गर्व है.