देहरादून: उत्तराखंड में फॉरेस्ट फायर के लिहाज से पिछले कुछ दिन काफी राहत भर रहे हैं. लेकिन आने वाले दिनों में वन विभाग की चुनौती बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं. दरअसल मौसम विभाग ने आने वाले चार से पांच दिनों के भीतर तापमान बढ़ने के संकेत दिए हैं. ऐसे में प्रदेशभर में आम जनजीवन के अलावा वन क्षेत्र पर भी इसका असर पड़ सकता है.
राज्य में वनाग्नि को लेकर पिछले कुछ दिनों के आंकड़े काफी राहत भरे हैं. हालांकि अप्रैल महीने के अंतिम हफ्ते के दौरान वन क्षेत्रों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई थी. लेकिन इसके बाद मौसम ने करवट ली और राज्य भर में कई जगह हुई बारिश के कारण इसका सीधा असर जंगलों में लग रही आग पर भी दिखाई दिया. उधर अब मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान लगाया है. साथ ही इसके कारण तापमान में भी बढ़ोतरी होने की भविष्यवाणी की गई है. जाहिर है कि आने वाले दिन गर्म होने जा रहे हैं और इसे सामान्य जनजीवन भी प्रभावित होगा.