हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जानें हिमाचल में कम क्यों हो रहा रेनफॉल, इस दिन से मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट किया जारी - yellow alert for rain

rain alert: हिमाचल प्रदेश में इस मानसून में कम बारिश देखने को मिली है. बारिश ना होने से किसान चिंतित हैं. बारिश ना होने का कारण बंगाल की खाड़ी में उच्च दाब के क्षेत्र का बनना है. 17 जुलाई के बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

फाइल फोटो
हिमाचल में बारिश को लेकर येलो अलर्ट (ईटीवी भारत फाइल फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 7:12 PM IST

Updated : Jul 15, 2024, 7:41 PM IST

सुरेंद्र पॉल, मौसम विभाग शिमला के निदेशक (ईटीवी भारत)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 17 जुलाई से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. हालांकि प्रदेश में मानसून में अभी तक ज्यादा बारिश देखने को नहीं मिली है. बारिश ना होने के कारण किसान फसलों को लेकर चिंतित हैं. वहीं, सेब बागवान भी बारिश ना होने के कारण परेशान नजर आ रहे हैं. बारिश की कमी के कारण सेब का साइज कम देखने को मिल रहा है. जुलाई माह में मानसून में अब तक 25 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है.

मौसम विभाग की मानें तो 17 जुलाई से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. इसको लेकर येलो जारी किया गया है. प्रदेश में 21 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा. शिमला मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में मानसून कुछ धीमा पड़ा है, जिस वजह से हिमाचल प्रदेश में भी बारिश में कमी आई है. 17 जुलाई के बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश में भी वृद्धि दर्ज की जाएगी.आज और कल प्रदेश में कुछ ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है, जबकि 17 ओर 18 जुलाई को अधिकतर हिस्सो में बारिश की संभावना है. अगस्त महीने में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य बारिश होगी.

इन जिलों में 24 घण्टे में हुई बारिश

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सो में बीते 24 घंटों के दौरान सुंदरनगर में 19.0, मंडी 16.6, रेणुकाजी 15.2, कसोल 13.0, पंडोह 12.0, बिजाही 11.6, पांवटा 8.2, करसोग 8.1, गोहर 7.0, सोलन 4.4, कुफरी 4.0, सराहन 2.0, सैंज 2.0, नाहन 1.2, बंजार 1.0, मशोबरा 0.5 और पच्छाद में 0.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, शिमला में आज हल्की धूप खिलने के साथ बादल छाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें:प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने 32 शिक्षकों को भेजा कारण बताओ नोटिस, जानें क्या है इसकी वजह?

Last Updated : Jul 15, 2024, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details