छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मौसम विभाग ने किया सावधान, अगले 24 से 48 घंटों में होगी धुंआधार बारिश - yellow alert for Chhattisgarh - YELLOW ALERT FOR CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मॉनसून का एक्शन शुरु होने वाला है. आने वाले 24 से 48 घंटों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सरगुजा और बस्तर के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. बीते कुछ दिनों से गर्मी और उमस का असर फिर से छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगा है.

YELLOW ALERT FOR CHHATTISGARH
ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 13, 2024, 5:06 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर फिर एक बार 24 से 48 घंटे का आरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक येलो और ऑरेंज अलर्ट में छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिले शामिल हैं. जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उन जिलों में 24 से 48 घंटे के भीतर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई है. शनिवार को सुबह से ही राजधानी में काले बादल छाए हुए हैं. उम्मीद है बारिश के आने से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी.



24 से 48 घंटे का आरेंज और येलो अलर्ट: मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में सरगुजा, जशपुर और बलरामपुर में कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इन जिलों के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है.


24 घंटे के लिए येलो अलर्ट:मौसम विभाग के मुताबिक सूरजपुर, रायगढ़, सारंगगढ़, बिलाईगढ़, सक्ती, गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिले के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. इन सभी जगहों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

48 घंटे के लिए येलो अलर्ट: मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के जशपुर, गौरेला, पेंड्रा, मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगगढ़, बिलाईगढ़, सक्ती, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले के एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

भारी बारिश से बिगड़ सकते हैं हालात:येलो और ऑरेंज अलर्ट के दौरान कई जिलों में हालात बिगड़ सकते हैं. निचली बस्तियों में पानी भर सकता है. शहर में बने अंडरपास बंद हो सकते हैं. भारी बारिश के चलते सड़कों पर जाम के हालात भी बन सकते हैं. बारिश के चलते सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को भी भारी दिक्कतों का सामाना करना पड़ सकता है.

छत्तीसगढ़ के ज्यादातर इलाकों में आज बारिश, सरगुजा, बिलासपुर, बस्तर में हैवी रेन - RAINING IN CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ में आज से अगले 3 दिन मूसलाधार बारिश, बस्तर की घाटियां हो जाएगी और भी खूबसूरत - RAINING IN CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार हुई कम, जानिए फिर कब से होगी भारी बारिश - Chhattisgarh Weather Today

ABOUT THE AUTHOR

...view details