लखनऊ:मौसम विज्ञान विभाग में उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में इस वर्ष भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस बार अप्रैल माह में ही हीटवेव कंडीशन शुरू हो जाएगी.अप्रैल से जून तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. अप्रैल माह के पहले दिन तो तेज हवाओं के चलने से तापमान में हल्की कमी दर्ज की गई. वहीं 31 मार्च को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
बारिश होने की है संभावना:मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में 48 घंटे तक अधिकतम न्यूनतम तापमान में 1 से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी. उसके बाद 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में वृद्धि होगी. मंगलवार को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव हिमालय क्षेत्र पर पड़ा है. जिससे 4 और 5 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 1-2 इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
प्रयागराज सबसे गर्म: पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला सबसे अधिक गर्म रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर जिले में 15.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. आने वाले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. वही पिछले दो दिनों से चल रही तेज रफ्तार हवा में भी कमी आएगी. अधिकतम न्यूनतम तापमान में 1 से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ:राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. तेज रफ्तार हवाएं चलती रहेगी. अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़े-मौसम अलर्ट: यूपी में अप्रैल में मई-जून जैसी गर्मी, पारा चार डिग्री तक चढ़ा; प्रयागराज सबसे ज्यादा गर्म - UP Today Weather
कानपुर नगर: कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुर:गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य है.
वाराणसी:वाराणसी में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराज:प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य है. वही अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ:मेरठ में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वही अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा:आगरा में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो की समान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.