उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट, इन 5 जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी की छुट्टी - Uttarakhand rain red alert

Red alert for rain in Uttarakhand, Chamoli rain alert उत्तराखंड में आज मौसम खराब है. राज्य के पहाड़ी जिलों में आज जमकर बारिश होगी. मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के 7 जिलों में भारी से भारी बारिस का रेड अलर्ट जारी किया है. लोगों को सलाह दी गई है कि बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें. आइए आपको बताते हैं किन जिलों में बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी है. Nainital weather news

bageshwar weather news
उत्तराखंड मौसम समाचार (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 12, 2024, 6:48 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून अपने आखिरी चरण में है. लेकिन जाते-जाते मानसून जमकर बरस रहा है. आज भी राज्य में भरपूर बारिश होगी. राज्य के कई जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है तो कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी है. ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी है.

आज इन जिलों में है रेड अलर्ट:उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के सात जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इनमें गढ़वाल मंडल के तीन जिले शामिल हैं. कुमाऊं मंडल के चार जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है. जिन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है उनमें गढ़वाल मंडल के देहरादून, पौड़ी और हरिद्वार जिले शामिल हैं. कुमाऊं मंडल में बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले शामिल हैं. मौसम विभाग ने इन सातों जिलों में तेज बिजली चमकने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट: इसके साथ ही मौसम विभाग ने उत्तराखंड के बाकी छह जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले शामिल हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार गुरुवार 12 और शुक्रवार 13 सितंबर को मौसम को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. इन दो दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके बाद मानसून थोड़ा कमजोर पड़ने की उम्मीद है.

इन जिलों में स्कूल आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी:मौसम के रेड और ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए राज्य के पांच जिलों में आज स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है. आज देहरादून, चमोली, चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, कई जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details