देहरादून: उत्तराखंड में मानसून अपने आखिरी चरण में है. लेकिन जाते-जाते मानसून जमकर बरस रहा है. आज भी राज्य में भरपूर बारिश होगी. राज्य के कई जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है तो कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी है. ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी है.
आज इन जिलों में है रेड अलर्ट:उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के सात जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इनमें गढ़वाल मंडल के तीन जिले शामिल हैं. कुमाऊं मंडल के चार जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है. जिन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है उनमें गढ़वाल मंडल के देहरादून, पौड़ी और हरिद्वार जिले शामिल हैं. कुमाऊं मंडल में बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले शामिल हैं. मौसम विभाग ने इन सातों जिलों में तेज बिजली चमकने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है.