देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग ने रविवार को भी चार जिलों में तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है. बाकी 9 जिलों में हल्की बारिश की उम्मीद लगाई जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज राज्य के चार जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. उधर पहले ही भारी बारिश के कारण तमाम जगहों पर हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.वहीं केदारघाटी में फंसे लोगों को भी रेस्क्यू करने का काम जारी है.
राज्य के चार जिले उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल में आज कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है. तेज बारिश को लेकर मौसम विभाग ने इन चार जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में पर्वतीय जनपदों में भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है. इन सभी चार जिलों के जिला प्रशासन को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. उत्तरकाशी और चमोली में गंगोत्री यमुनोत्री और बदरीनाथ धाम में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भी भारी बारिश को देखते हुए विशेष रूप से सतर्क रहने की अपील की गई है. हालांकि पहले ही कई जगहों पर बारिश के कारण नुकसान हुआ है और भूस्खलन की भी घटनाएं हुई हैं.