नई दिल्ली: देश भर के अधिकतर राज्यों में गर्मी का प्रकोप जारी है. दिल्ली एनसीआर में गर्मी लोगों को परेशान कर रहा है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली के दिल्ली के सफदरजंग इलाके का अधिकतम तापमान 44 डिग्री रहा, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 33.3 डिग्री रहा जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. सबसे अधिक न्यूनतम तापमान पीतमपुरा में रहा जो सामान्य से आठ डिग्री ज्यादा 35.7 डिग्री पर पहुंच गया. पूसा में भी न्यूनतम तापमान सामान्य से सात डिग्री अधिक 35 डिग्री रहा.
मौसम विभाग ने शनिवार से लेकर मंगलवार तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले 6 दिनों तक लगातार लू चलने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री के आसपास रहेगा. मौसम विभाग ने 19 जून तक दिल्ली में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उसके बाद मानसून के आगे बढ़ने के आसार हैं, जिससे दिल्ली को भी कुछ राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 27 से 30 जून के बीच मानसून दस्तक दे सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में शनिवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 195 बैंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 214, गुरुग्राम में 275, गाजियाबाद में 193, ग्रेटर नोएडा में 255, नोएडा में 220 अंक बना हुआ है. दिल्ली के दो इलाकों में आनंद विहार में 320, चांदनी चौक में 302 अंक AQI बना हुआ है. जबकि दिल्ली के 15 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर 300 के बीच में बना हुआ है.