देहरादून: लगातार भारी बारिश से आजिज आ चुके राज्य वासियों को आज मौसम थोड़ा राहत देगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने हालांकि कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. लेकिन ये बारिश मध्यम गति की होगी. इससे जन जीवन उस तरह प्रभावित नहीं होगा, जैसा पिछले एक हफ्ते से हो रहा था.
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है. इस बार कुमाऊं मंडल में मानसून के बादल ज्यादा सक्रिय रहे. कई दिन तक लगातार भारी बारिश होती रही. हालात ये थे कि लालकुआं का रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया था. इस कारण कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था. कुछ ट्रेनों को दूसरे स्टेशन से ऑपरेट किया गया था. हालांकि अब हालात वैसे नहीं है.