मेरठ : मेरठ के थाना लोहियानगर क्षेत्र की एक नाबालिग के अपहरण का मामला एसएसपी कार्यालय तक पहुंचा है. आरोप है कि दो दिन पहले परिवार के साथ सो रही किशोरी का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया. अपहृत की मां का आरोप है कि बेटी के अपहरण में उसका दंबग पति भी शामिल है. महिला के अनुसार उसका पति बेटी को बेचना चाहता है. इस बाबत थाना लोहियानगर में शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने पर महिला ने एसएसपी कार्यालय में गुहार लगाई है.
महिला का आरोप है कि उसका पति दो दिन पहले रात में अपने साथियों के साथ घर में घुस आया था और परिवार के साथ सो रही उसकी नाबलिग बेटी का मुंह दबा कर उसे उठा ले गया. इसकी शिकायत तत्काल 112 पर पुलिस से की और अपहरण के बारे में पुलिस को जानकारी दी. महिला के अनुसार दूसरे दिन सुबह बेटी ने किसी तरह फोन करके बताया कि उसे किसी को बेचने की बात की जा रही है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.