राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

UG कोर्सज की आज आएगी मेरिट कटऑफ लिस्ट, 27 जून से शुरू होगा PG में प्रवेश का दौर - Rajasthan University - RAJASTHAN UNIVERSITY

Rajasthan University, राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से महारानी, महाराजा, कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज सहित सभी यूजी कोर्सेज की 100% सीटों पर मेरिट कट ऑफ लिस्ट आज जारी की जाएगी. वहीं, विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में 27 जून से एंट्रेंस एग्जाम का दौर शुरू होगा.

Rajasthan University
राजस्थान विश्वविद्यालय (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 26, 2024, 8:39 AM IST

जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय में एडमिशन का सपना देख रहे छात्रों का इंतजार आज खत्म होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से महारानी, महाराजा, कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज सहित सभी यूजी कोर्सेज की 100% सीटों पर मेरिट कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी. वहीं, विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में 27 जून से एंट्रेंस एग्जाम का दौर शुरू होगा.

राजस्थान विश्वविद्यालय के पीजी पाठ्यक्रमों को लेकर 27 जून से 3 जुलाई तक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्रवेश परीक्षा संयोजक प्रो. रश्मि जैन ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर परीक्षा 37 विषयों में 5 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. ये परीक्षाएं राजस्थान कॉलेज, महाराजा कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज, पीजी स्कूल ऑफ हयूमनिटीज और फाइन आर्ट में आयोजित की जाएंगी. इस प्रवेश परीक्षा में विश्वविद्यालय की 3 हजार 200 सीटों पर 15 हजार 268 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें -यूजी फर्स्ट सेमेस्टर के लिए 26 हजार से ज्यादा आवेदन, 26 जून को निकाली जाएगी मेरिट लिस्ट - Rajasthan University

उन्होंने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र राजस्थान विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. प्रवेश परीक्षा के दिन ही परीक्षा के बाद शाम 6 बजे परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए उत्तर कुंजी वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. यदि किसी भी छात्र को किसी भी प्रश्न को लेकर आपत्ती है तो वो परीक्षा के बाद 48 घंटे में ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकेगा. वहीं 8 जुलाई फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. और फिर 10 जुलाई को प्रवेश परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा.

आपको बता दें कि एक सब्जेक्ट टेस्ट देने से छात्र पांच पीजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकता है. ऐसे में प्रवेश प्रक्रिया का दूसरा चरण 13 जुलाई से 18 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा. जिसमें छात्र अपने रुचि के विषय और उससे सम्बन्धित कोर्स में फॉर्म भर सकेगा. दूसरे चरण की प्रक्रिया के सभी फॉर्म संबंधित विभाग में 22 जुलाई तक छात्र जमा करा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details