दुर्ग:बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने से भारत के लोगों में गुस्सा है. भिलाई के सेक्टर 7 के इस्कॉन टेंपल के सदस्यों ने भी बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर चिंता जताई है. इस्कॉन टेंपल और अक्षय पत्र के सदस्यों ने केंद्र सरकार से पीड़ितों की सुनिश्चित करने की मांग की है. सदस्यों ने ये भी कहा है कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर जरुरी कदम केंद्र सरकार उठाए.
केंद्र से मदद करने की मांग: इस्कॉन टेंपल और अक्षय पत्र के सदस्यों का कहना है कि साल 1971 में जब बांग्लादेश बन रहा था. उस वक्त वहां के मजबूर लोगों को खाना खिलाने का जिम्मा इस्कॉन टेंपल के लोगों ने उठाया. पीड़ित और मजबूर लोगों की मदद इस्कॉन टेंपल ने दिल खोलकर की. बांग्लादेश के लोगों को इस बात को कभी नहीं भूलना चाहिए. बुरे वक्त में इस्कॉन टेंपल ही लोगों का सहारा बना था. आज उसी इस्कॉन टेंपल को बांग्लादेश में निशाना बनाया जा रहा है.