उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम युवा क्रेडिट कैंप में युवाओं को मिला 5 लाख रुपये का लोन - MEGA CREDIT CAMP

कानपुर में हुए मेगा क्रेडिट कैम्प कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री कहा, सभी राष्ट्रीयकृत बैंक जल्द से जल्द जारी करें लोन.

ETV Bharat
सीएम युवा क्रेडिट कैंप में युवाओं को मिला लोन (photo credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 23, 2025, 6:26 PM IST

कानपुर:योगी सरकार में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत हर साल एक लाख युवाओं को 5 लाख रुपये तक लोन वितरण के लिए सरकार ने जो लक्ष्य तय किया है, उसमें मार्च तक लोगों को राशि लोन के रूप में दे दी जाएगी. रविवार को कानपुर में आयोजित मेगा क्रेडिट कैम्प (कानपुर व लखनऊ मंडल) कार्यक्रम में यह बात एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कही.

मंत्री राकेश सचान ने बताया, जो युवा आवेदन कर रहे हैं उनके लिए राहतभरी खबर है. अब सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों से लोन की राशि स्वीकृत की जाएंगी. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक के अफसरों ने भी लोन देने के लिए हामी भर दी है. कुछ स्थानों पर अभी जो बैंक के स्तर से दिक्कतें आ रही हैं, उनका भी जल्द समाधान कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें -मेरठ में पीएनबी का MSME EXPO आज, 100 करोड़ का लोन देने का लक्ष्य - MSME EXPO IN MEERUT

वहीं कार्यक्रम के दौरान कानपुर व लखनऊ मंडल के सैकड़ों युवाओं को लोन की राशि वितरित की गई. इस मौके पर विधायक सुरेंद्र मैथानी, एमएलसी अरुण पाठक, मंडलायुक्त के विजयेंद्र पांडियन, सीडीओ दीक्षा जैन, रघुनंदन भदौरिया, सहायक आयुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे.

15 हजार से अधिक युवाओं को मिला लोन: एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने बताया मौजूदा समय में यूपी के अंदर 15 हजार से अधिक युवाओं को लोन की राशि वितरित की जा चुकी है. हमारा 31 मार्च तक का लक्ष्य है. हम एक लाख युवाओं को लोन की राशि सौंपेंगे. इसके लिए सारी तैयारियां जोरों पर हैं. बैंक के स्तर से कोई परेशानी न हो, इसके लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना संग बैठक की जा चुकी है. हर पात्र युवा को 5 लाख रुपये की राशि लोन के तौर पर बिना ब्याज और बिना गारंटी के दी जाएगी.

यह भी पढ़ें -यूपी में मकान, फ्लैट और विला लेने का सपना होगा पूरा, ग्राहकों को डिजिटल लोन की मिलेगी सुविधा - ​​MEERUT NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details