जयपुर:वंचित समाज की 40 से अधिक जातियों ने सरकारी भर्तियों में उप-वर्गीकरण लागू करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ हुंकार भरी है. वंचित समाज ने चेतावनी दी है कि यदि आरक्षण में उप-वर्गीकरण जल्द लागू नहीं किया जाता, तो वे बड़ा जन आंदोलन करेंगे. यह बयान रविवार को पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर में आरक्षण से वंचित एससी-एसटी समाज संघर्ष समिति राजस्थान के बैनर तले आयोजित एक बैठक में दिया गया. बैठक में प्रदेश भर से 40 से अधिक जातियों के प्रमुख प्रतिनिधि शामिल हुए.
आंदोलन की चेतावनी : आरक्षण समिति के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रामधन टिटानिया ने बताया कि उच्चतम न्यायालय ने 1 अगस्त 2024 को अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण में उप-वर्गीकरण को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय दिया था. इस निर्णय के बाद हरियाणा सरकार ने इसे लागू किया और अब राजस्थान में इसे शीघ्र लागू करने की मांग की जा रही है. बैठक में शामिल वंचित समाज के विभिन्न जातियों जैसे सांसी, वाल्मीकि, बावरी, नायक, धानक, भील, कंजर, गरासिया, कालबेलिया, बेड़िया, नट, गिहारा, बाजीगर, जीनगर, भाट, कुचबंद सहित अन्य जातियों के प्रमुख नेताओं ने अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि यदि उप-वर्गीकरण जल्दी लागू नहीं किया गया तो वंचित समाज जयपुर में बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगा और शहर को जाम करेगा.