रांची: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है. इस सत्र के दौरान विपक्षी दलों के उठाये मुद्दे की धार को कैसे कुंद करना है, इसकी रणनीति बनाने के लिए गुरुवार शाम कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सत्ताधारी विधायक दल की बैठक होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और सीपीआई माले के विधायक शिरकत करेंगे.
वर्तमान विधानसभा का अंतिम मानूसन सत्र, विपक्ष सकारात्मक भूमिका निभाए, इसकी है उम्मीदः झामुमो
गुरुवार शाम मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई सत्ताधारी विधायक दल की बैठक की जानकारी देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि आज शाम की बैठक में मानसून सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. मनोज पांडेय ने कहा कि यह मानसून सत्र संभवतः अंतिम सत्र होगा. इसलिए विपक्ष को चाहिए कि कल से शुरू होने वाले मानसून सत्र को यादगार बनाये जाने में अपनी भूमिका निभाएंगे.
राज्यहित में हमारे सुर में सुर मिलाए विपक्ष से इसकी उम्मीदः मनोज पांडेय
झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि सत्तापक्ष का विपक्ष से आग्रह होगा कि वह न सिर्फ मानसून सत्र के दौरान जनहित के मुद्दे उठाए, बल्कि सत्ता पक्ष के साथ सुर में सुर मिलाए, क्योकि केंद्रीय बजट में झारखंड के साथ नाइंसाफी की गई है. मनोज पांडेय ने कहा कि देश को सबसे ज्यादा रेवेन्यू और खान खनिज देने वाले राज्य को केंद्रीय बजट में पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है.