झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शुक्रवार से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, मुख्यमंत्री आवास में आज शाम बनेगी सत्ताधारी दलों के विधायकों की रणनीति - monsoon session of Jharkhand - MONSOON SESSION OF JHARKHAND

Strategy regarding monsoon session. झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का 26 जुलाई से आगाज हो रहा है. इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों तैयारी है. सत्ताधारी दलों की बैठक आज मुख्यमंत्री आवास में होगी. जिसमें मानसून सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.

Meeting of ruling parties
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 25, 2024, 1:35 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है. इस सत्र के दौरान विपक्षी दलों के उठाये मुद्दे की धार को कैसे कुंद करना है, इसकी रणनीति बनाने के लिए गुरुवार शाम कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सत्ताधारी विधायक दल की बैठक होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और सीपीआई माले के विधायक शिरकत करेंगे.

मानसून सत्र को लेकर जेएमएम और बीजेपी के नेताओं का बयान (ईटीवी भारत)

वर्तमान विधानसभा का अंतिम मानूसन सत्र, विपक्ष सकारात्मक भूमिका निभाए, इसकी है उम्मीदः झामुमो

गुरुवार शाम मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई सत्ताधारी विधायक दल की बैठक की जानकारी देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि आज शाम की बैठक में मानसून सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. मनोज पांडेय ने कहा कि यह मानसून सत्र संभवतः अंतिम सत्र होगा. इसलिए विपक्ष को चाहिए कि कल से शुरू होने वाले मानसून सत्र को यादगार बनाये जाने में अपनी भूमिका निभाएंगे.

राज्यहित में हमारे सुर में सुर मिलाए विपक्ष से इसकी उम्मीदः मनोज पांडेय

झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि सत्तापक्ष का विपक्ष से आग्रह होगा कि वह न सिर्फ मानसून सत्र के दौरान जनहित के मुद्दे उठाए, बल्कि सत्ता पक्ष के साथ सुर में सुर मिलाए, क्योकि केंद्रीय बजट में झारखंड के साथ नाइंसाफी की गई है. मनोज पांडेय ने कहा कि देश को सबसे ज्यादा रेवेन्यू और खान खनिज देने वाले राज्य को केंद्रीय बजट में पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है.

अहंकार में डूबा हुआ है सत्तापक्षः भाजपा

आज शाम मुख्यमंत्री आवास पर सत्ताधारी विधायक दल की बैठक और सुर में सुर मिलाने वाली सलाह पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनिमेष कुमार सिंह ने कहा कि सत्तापक्ष अहंकार में डूबा हुआ है. पिछले साढ़े चार सालों में जनता का कोई काम नहीं करने वाली सरकार को राज्य की परिपक्व जनता अब आगे स्वीकार नहीं करने वाली है. भाजपा नेता ने कहा कि राज्य की जनता इसका इंतजार कर रही है कि हेमंत सोरेन उनके बीच में आएं और वह उनसे 2019 में किए वादे को याद दिलाकर पूछे कि पिछले साढ़े चार वर्षों में उन्होंने क्या क्या किया है.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के लिए पुलिस तैयार, सुरक्षा के लिए 1000 जवान तैनात - Jharkhand Assembly monsoon session

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से, स्पीकर रबीन्द्रनाथ ने की तैयारी को लेकर मैराथन बैठक - Jharkhand Assembly Monsoon Session

विधायक आलोक चौरसिया से खास बातचीतः कहा- 10 वर्ष में इस क्षेत्र के विकास की हर योजना के नेम प्लेट में मेरा नाम लिखा है - Jharkhand assembly election

ABOUT THE AUTHOR

...view details