जयपुर: मंगलवार को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) एडहॉक कमेटी की बैठक आरसीए एकेडमी में आयोजित हुई. बैठक में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव और अन्य क्रिकेट गतिविधियों को लेकर चर्चा हुई. कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी ने कहा कि बैठक में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव और आगामी क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर चर्चा की गई है. प्रदेश के सभी जिला क्रिकेट संघ, रजिस्ट्रार और स्पोर्ट्स काउंसिल को लेटर लिखा जाएगा और वोटर लिस्ट मांगी जाएगी क्योंकि आरसीए के पास फिलहाल जिला संघों से जुड़े दस्तावेज नहीं हैं.
एडहॉक कमेटी ही चलाएगी:28 सितंबर को एडहॉक कमेटी का कार्यकाल खत्म हो रहा है. चुनाव के लिए 21 दिन पहले नोटिस जारी करना पड़ता है. जिसके बाद माना जा रहा है कि भले ही कमेटी ने वोटर लिस्ट मांगी हो, लेकिन सितंबर माह में चुनाव होना मुश्किल नजर आ रहा है. ऐसे में तय माना जा रहा है कि एक बार फिर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को एडहॉक कमेटी चलाएगी.