रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी का दौर तेज हो गया है. राजनीतिक दल भी इस चुनाव की तैयारियों में जुटी है. रविवार को रायपुर में कांग्रेस नगरीय निकाय घोषणा पत्र समिति की बैठक हुई. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इस मीटिंग की अध्यक्षता की. कांग्रेस के नेताओं ने नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को घेरने को लेकर भी रणनीति बनाई. इसके साथ स्थानीय मुद्दों के आधार पर घोषणा पत्र पर चर्चा की गई.
घोषणा पत्र को लेकर हुई चर्चा: आगामी नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से जनता को किए जाने वाले वादों पर विस्तार से चर्चा की गई, किस तरह की योजनाओं को लेकर वे जनता के बीच जाएंगे ,जनता के बीच कौन से वादे करेंगे. इस पर मंथन हुआ, इसके साथ ही उसको पूरा करने के लिए किस तरह की व्यवस्थाओं की जरूरत होगी. इसका कितना लाभ चुनाव में पार्टी को मिलेगा. इन सब पहलुओं पर मंथन हुआ. जनता इससे कितनी संतुष्ट होगी. इन तमाम बातों की चर्चा इस मीटिंग में की गई है.
हमारा घोषणा पत्र जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाला होगा. अभी कुछ और बैठकें होगी, उसके बाद हमारा घोषणा पत्र तैयार होगा- दीपक बैज, पीसीसी चीफ