झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

श्रावणी मेले को लेकर दुमका में झारखंड और बिहार पुलिस की बैठक, आपराधिक गतिविधियों पर कसा जाएगा नकेल - Shravani Mela 2024 - SHRAVANI MELA 2024

Meeting of Jharkhand and Bihar Police. श्रावणी मेला को लेकर दुमका में झारखंड और बिहार पुलिस की बैठक हुई. जिसमें श्रावणी मेला को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर सहमति बनी.

Meeting of Jharkhand and Bihar Police
बैठक करते झारखंड और बिहार पुलिस के अधिकारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 17, 2024, 7:13 AM IST

दुमका: श्रावणी मेला के दौरान भागलपुर से गंगाजल लेकर बासुकीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए झारखंड और बिहार पुलिस ने मंगलवार को दुमका के हंसडीहा में बैठक की. बैठक में बेहतर समन्वय स्थापित कर मेला संचालन पर सहमति बनी, ताकि श्रद्धालुओं को पर्याप्त सुविधा मिल सके. यह बैठक हंसडीहा बाजार स्थित डेयरी इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में हुई.

22 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है. इस पूरे माह बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को पर्याप्त सुविधा मिले, वे आसानी से गंगाजल लाकर भगवान शिव को अर्पित कर सकें, रास्ते में किसी तरह की बाधा न आए, इस उद्देश्य से दोनों राज्यों की सीमा पर स्थित हंसडीहा में झारखंड और बिहार पुलिस की बैठक हुई. बैठक में बिहार के बांका जिले और झारखंड के दुमका व गोड्डा जिले के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

सीमा पर बरती जाएगी विशेष चौकसी

बैठक में निर्णय लिया गया कि सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए दोनों राज्यों की पुलिस व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जुड़ी रहेगी, ताकि कांवरिया मार्ग पर एक-दूसरे के बारे में हर पल की जानकारी मिलती रहे. अंतरराज्यीय सीमा से जुड़े इलाकों में सघन गश्ती और चेक पोस्ट पर सभी गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही रविवार और सोमवार को इस मार्ग पर भीड़ नियंत्रण को लेकर चर्चा हुई. बैठक में इस मार्ग से शराब तस्करी पर चर्चा करते हुए दोनों राज्यों की पुलिस ने तस्करी रोकने के लिए आपसी सहयोग की बात कही.

"श्रावणी मेले के दौरान दोनों राज्यों के अपराधियों और शराब तस्करों पर विशेष नजर रखी जाएगी. रविवार को इस मार्ग से गुजरने वाले डाक कांवरियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए वाहनों का रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है."- संतोष कुमार, जरमुंडी एसडीपीओ

बैठक में जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार, गोड्डा एसडीपीओ जेपीएन चौधरी, हंसडीहा सर्किल इंस्पेक्टर बिशुनदेव पासवान, बौंसी थाना प्रभारी सुधीर कुमार, हंसडीहा थाना प्रभारी संजय कुमार, सरैयाहाट थाना प्रभारी निरंजन कुमार, पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी बिपिन यादव, तालझारी थाना प्रभारी अजीत यादव, बाराहाट थाना प्रभारी राजू ठाकुर, रजौन थाना प्रभारी ऋषिराज सिंह और मोहनपुर थाना प्रभारी बीरेंद्र उरांव मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:

श्रावणी मेला में देवघर आने वाले भक्तों को आराम देगा आध्यात्मिक भवन! जानें कैसे - Shravani Mela 2024

एक आदेश ने मंदिर परिसर में कमा-खा रहे सैकड़ों लोगों पर ला दी आफत! जानें, जिला प्रशासन ने क्या दिया निर्देश - Shravani Mela Deoghar

श्रावणी मेले को लेकर आमरेश्वर धाम में बैठक, श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य व सुविधाओं को लेकर डीसी ने दिए दिशा-निर्देश - Shravani Mela 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details