दुमका: श्रावणी मेला के दौरान भागलपुर से गंगाजल लेकर बासुकीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए झारखंड और बिहार पुलिस ने मंगलवार को दुमका के हंसडीहा में बैठक की. बैठक में बेहतर समन्वय स्थापित कर मेला संचालन पर सहमति बनी, ताकि श्रद्धालुओं को पर्याप्त सुविधा मिल सके. यह बैठक हंसडीहा बाजार स्थित डेयरी इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में हुई.
22 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है. इस पूरे माह बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को पर्याप्त सुविधा मिले, वे आसानी से गंगाजल लाकर भगवान शिव को अर्पित कर सकें, रास्ते में किसी तरह की बाधा न आए, इस उद्देश्य से दोनों राज्यों की सीमा पर स्थित हंसडीहा में झारखंड और बिहार पुलिस की बैठक हुई. बैठक में बिहार के बांका जिले और झारखंड के दुमका व गोड्डा जिले के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
सीमा पर बरती जाएगी विशेष चौकसी
बैठक में निर्णय लिया गया कि सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए दोनों राज्यों की पुलिस व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जुड़ी रहेगी, ताकि कांवरिया मार्ग पर एक-दूसरे के बारे में हर पल की जानकारी मिलती रहे. अंतरराज्यीय सीमा से जुड़े इलाकों में सघन गश्ती और चेक पोस्ट पर सभी गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही रविवार और सोमवार को इस मार्ग पर भीड़ नियंत्रण को लेकर चर्चा हुई. बैठक में इस मार्ग से शराब तस्करी पर चर्चा करते हुए दोनों राज्यों की पुलिस ने तस्करी रोकने के लिए आपसी सहयोग की बात कही.
"श्रावणी मेले के दौरान दोनों राज्यों के अपराधियों और शराब तस्करों पर विशेष नजर रखी जाएगी. रविवार को इस मार्ग से गुजरने वाले डाक कांवरियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए वाहनों का रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है."- संतोष कुमार, जरमुंडी एसडीपीओ