पंचकूला:किसानों द्वारा लंबे समय से केंद्र सरकार से की जा रही मांगों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी ने पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक की. इस बैठक में सीएसीपी के सदस्य शामिल हुए. बैठक की अगुआई पूर्व जस्टिस नवाब सिंह ने की. सुबह से दोपहर तक जारी रही बैठक में विशेषज्ञों द्वारा किसानों की मांगों और वर्तमान में जारी गतिविधियों के संदर्भ में विचार चर्चा की गई.
यह बोले कमेटी के चेयरमैन
बैठक में एस्टीमेट एंड कॉस्ट एंड प्राइस काउंसिल के चेयरमैन विजय पाल शर्मा ने कहा कि फिलहाल बैठक में किसान नेता डल्लेवाल संबंधी मुद्दों और मौजूदा हालात बारे चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि पुराने मुद्दों और समस्याओं के हल के बारे में विचार किया जा रहा है.
सात दिन तक चलेगी बैठक
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित यह हाई पावर कमेटी सीएसीपी समेत विभिन्न विभागों के साथ लगातार एक सप्ताह तक बैठक करेगी. बैठक के सदस्यों की प्राथमिकता मौजूद मुद्दों के हल तलाशने समेत किसान नेताओं को रजामंद करने व उनकी मांगों और केंद्र सरकार के बीच सामंजस्य बिठाने की रहेगी. हालांकि पहले दिन किसी समस्या के हल के बारे में रजामंदी बनने की बात सामने नहीं आ सकी.