हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों के मुद्दे पर गठित हाई पावर कमेटी की बैठक शुरू, कृषि और नीति विशेषज्ञ हुए शामिल - HIGH POWER COMMITTEE MEETING

किसानों के मुद्दों को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी की मंगलवार को बैठक हुई. इसमें जगजीत डल्लेवाल के अनशन पर चर्चा हुई.

HIGH POWER COMMITTEE MEETING
किसानों के मुद्दे पर गठित हाई पावर कमेटी की बैठक शुरू (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 7, 2025, 10:54 PM IST

पंचकूला:किसानों द्वारा लंबे समय से केंद्र सरकार से की जा रही मांगों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी ने पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक की. इस बैठक में सीएसीपी के सदस्य शामिल हुए. बैठक की अगुआई पूर्व जस्टिस नवाब सिंह ने की. सुबह से दोपहर तक जारी रही बैठक में विशेषज्ञों द्वारा किसानों की मांगों और वर्तमान में जारी गतिविधियों के संदर्भ में विचार चर्चा की गई.

यह बोले कमेटी के चेयरमैन

बैठक में एस्टीमेट एंड कॉस्ट एंड प्राइस काउंसिल के चेयरमैन विजय पाल शर्मा ने कहा कि फिलहाल बैठक में किसान नेता डल्लेवाल संबंधी मुद्दों और मौजूदा हालात बारे चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि पुराने मुद्दों और समस्याओं के हल के बारे में विचार किया जा रहा है.

सात दिन तक चलेगी बैठक

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित यह हाई पावर कमेटी सीएसीपी समेत विभिन्न विभागों के साथ लगातार एक सप्ताह तक बैठक करेगी. बैठक के सदस्यों की प्राथमिकता मौजूद मुद्दों के हल तलाशने समेत किसान नेताओं को रजामंद करने व उनकी मांगों और केंद्र सरकार के बीच सामंजस्य बिठाने की रहेगी. हालांकि पहले दिन किसी समस्या के हल के बारे में रजामंदी बनने की बात सामने नहीं आ सकी.

सुप्रीम कोर्ट में देनी है रिपोर्ट

सभी विभागों द्वारा की गई इस बैठक व पूरे साप्ताह की विचार चर्चा संबंधी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दायर की जानी है. लेकिन इससे पहले कमेटी सदस्यों की प्राथमिकता विभिन्न समस्याओं के हल तलाशने और किसान संगठनों व केंद्र सरकार के बीच एक अहम भूमिका निभाने की है.

यह पदाधिकारी हुए बैठक में शामिल

पूर्व जस्टिस नवाब सिंह की अगुआई में हुई इस बैठक में कृषि नीति के विशेषज्ञ देवेंद्र शर्मा, कृषि आर्थिक नीतियों के विशेषज्ञ आरएस घुम्मण, पंजाब किसान आयोग के अध्यक्ष डॉ. सुखपाल सिंह और पूर्व डीजीपी बीएस संधू समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर्स बोले- हालत गंभीर

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट की हाई पावर कमेटी पहुंची खनौरी बॉर्डर, डल्लेवाल से मुलाकात कर की मेडिकल ट्रीटमेंट लेने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details