दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में किसानों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुई बैठक, 18 फरवरी तक का अल्टीमेटम

Farmers Protest In NOIDA: नोएडा के 81 गांव से अधिक गांवों के किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण के गेट पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों- अधिकारियों की बैठक में 18 फरवरी तक हाई पावर कमिटी गठित किए जाने पर सहमति बनी है.

किसानों और प्रशासनिक अधिकारियों की हुई बैठक
किसानों और प्रशासनिक अधिकारियों की हुई बैठक

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 14, 2024, 4:07 PM IST

किसानों और प्रशासनिक अधिकारियों की हुई बैठक

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर लंबे समय से धरना दे रहे किसानों ने दिल्ली कूच की घोषणा की. जिसके बाद किसानों को रोकने के लिए कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ उनकी वार्ता शुरू हुई. तीनों प्राधिकरण के सीईओ, डीएम और पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह वार्ता में शामिल हुए. बैठक के बाद इस पर सहमति बनी कि 18 फरवरी तक हाई पावर कमिटी गठित की जाएगी.

दरअसल, नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर दर्जनों गांव के किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. किसानों का यह आंदोलन दिन-रात जारी है. इसके बाद किसानों ने दिल्ली कूच करने का निर्णय लिया था. तब अधिकारियों के आश्वासन पर एक हाईलेवल कमेटी गठन कर उनकी समस्यायों को हल करने की बात कही गई थी. जिसके बाद किसान अपना धरना खत्म करने पर राजी हो गए थे. लेकिन कुछ समय बाद तक जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो किसानों ने फिर दिल्ली कूच की घोषणा कर दी. अब किसानों को रोकने के लिए कलेक्ट्रेट में किसानों और अधिकारियों की वार्ता हुई और अधिकारियों ने 18 फरवरी तक समय मांगा है.

नोएडा में किसानों और प्रशासनिक अधिकारियों की हुई बैठक, 18 फरवरी तक का अल्टीमेटम

किसान नेताओं का कहना है कि बैठक में 18 फरवरी तक एक हाई पावर कमेटी बनाने का निश्चित हुआ है. अगर 18 फरवरी तक हाई पावर कमेटी नहीं बनी तो हम 19 तारीख को फिर मीटिंग कर कुछ बड़ा करने का प्लान करेंगे. बता दें कि नोएडा- ग्रेटर नोएडा के किसान लंबे समय से नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा देने, प्राधिकरणों से 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा देने, 10 फीसद आबादी के भूखंड़ देने, पुरानी आबादी को छोड़ने, आबादी की शिफ्टिंग कराने, समेत अन्य मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details