उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एडीजी जोन मेरठ का Instagram पेज 7 घंटे तक हैक, साइबर ठगों ने दिया गेमिंग के जरिए फ्री क्रिप्टोकरेंसी का झांसा - ADG INSTAGRAM PAGE HACKED

एडीजी के आधिकारिक पेज से लिंक साझा कर लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश.

एडीजी जोन मेरठ का Instagram पेज हैक
एडीजी जोन मेरठ का Instagram पेज हैक (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 1, 2025, 10:04 AM IST

मेरठ :साइबर जालसाजों ने मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर का इंस्टग्राम पेज हैक कर लिया. यह उनका आधिकारिक पेज है. 31 जनवरी की रात एक बजे से पेज हैक हुआ. इसके बाद करीब 7 घंटे तक हैक रहा. सुबह लगभग 8 बजे पेज सही से सुचारू हो पाया. हैकरों ने इस पेज के जरिए गेमिंग का लिंक भेजकर फ्री क्रिप्टोकरेंसी हासिल करने का झांसा दिया. वे लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहे थे.

एक्सपर्ट के अनुसार संभावना है कि एडीजी जोन की आधिकारिक सोशल मीडिया टीम की लापरवाही के चलते यह घटना हुई है. अनुमान जताया जा रहा है कि हैकर की ओर से पहले इंस्टग्राम पर कोई संदेश भेजा गया होगा. इसमें खतरनाक लिंक शामिल था. इस पर क्लिक करने के बाद पेज हैक हुआ. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.

साइबर एक्सपर्ट आर्य त्यागी ने बताया कि अगर सोशल मीडिया अकाउंट्स पर Two Step Authentication पहले से सक्षम होता है तो इस तरह के साइबर हमले को रोका जा सकता है. उन्होंने बताया कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान व्यक्ति से बातचीत न करें.

साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि अकाउंट का पासवर्ड हमेशा मजबूत रखें. विशेष वर्ण (special characters), अंक और अक्षर शामिल हों. अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर Two Step Authentication को हमेशा सक्रिय रखें. इसके सक्रिय होने पर जब भी कोई उपयोगकर्ता अपने अकाउंट में लॉगिन करेगा तो उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. बिना OTP दर्ज किए, किसी को भी अकाउंट तक पहुंच प्राप्त नहीं होगी.

यह भी पढ़ें :तंत्र-मंत्र कर खजाना निकालने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details