मेरठ :थाना टीपीनगर क्षेत्र में रहने वाले पुलिस कॉन्स्टेबल कॉन्स्टेबल ब्रज पर एक शिक्षक ने साथियों के साथ हमला कर दिया. हमले में पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल को गंभीर चोटें आई हैं. आरोप है कि सिपाही के सिर में लोहे की राॅड से मारा है. इसकी शिकायत लेकर सिपाही थाने पहुंचा, तो वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद पुलिस कॉन्स्टेबल ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है. मारपीट के पीछे की वजह बच्चों की फीस में हेराफेरी बताई जा रही है.
पुलिस कॉन्स्टेबल ब्रज मोहन की पत्नी राधा का आरोप है कि स्कूल की प्रधानाचार्य और वैन ड्राइवर, स्कूल के मास्टर ने बच्चों की फीस के बाबत एक लाख रुपये लिए थे. इसके बावजूद रजिस्टर में केवल 20 हजार रुपये चढ़ाए. इसके बाद फीस न जमा होने की बात कहकर बच्चों को रोज परेशान किया जाने लगा और स्कूल से भी भगा दिया गया. इस बात जानकारी पति ब्रजमोहन को हुई, तो उसने इसका विरोध किया. इस पर स्कूल के लोगों ने परिवार पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया. इस दौरान ब्रजमोहन को सीढ़ियों से घसीटते हुए नीचे ले गए और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमलावरों की मारपीट में ब्रजमोहन गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए.