मेरठ :अगले माह से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा की तरह परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों से परीक्षा पे चर्चा करेंगे. पीएम मोदी से स्टूडेंट्स सवाल भी पूछते हैं. क्या आपको जानकारी है कि ऐसे छात्रों के पास अवसर भी है पीएम मोदी से सवाल पूछने का और उनसे मिलने का. साथ ही उनकी खास किट उपहार के तौर पर प्राप्त करने का. चलिए आगे बताते हैं.
हर बार की तरह एक बार फिर छात्रों को परीक्षा से पहले पीएम मोदी "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम के माध्यम से सफलता के मंत्र देंगे. इसमें अलग-अलग राज्य के बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड या अन्य बोर्ड के छात्र शामिल हो सकेंगे. युवा पीएम मोदी के कार्यक्रम से जुड़ेंगे उनमें से कुछ भाग्यशाली युवाओं को जहां पीएम मोदी की तरफ से उपहार स्वरूप कुछ सामग्री भी मिलेगी. वहीं कुछ छात्रों को तो पीएम से मिलने का अवसर मिलेगा.
माध्यमिक शिक्षा परिषद के मेरठ मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक ओमकार शुक्ला ने बताया कि शिक्षा महानिदेशक की तरफ से जारी पत्र में निर्देश मिले हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए ऐसे स्कूली छात्र जो बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं उनका पंजीकरण कराया जाए. कुल छात्रों की संख्या के सापेक्ष 25% छात्रों के पंजीकरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था. जिसमें मेरठ मंडल के प्रत्येक जिले को जो लक्ष्य दिया गया था उससे भी ज्यादा पंजीकरण यहां किए जा चुके हैं. मेरठ मंडल में सभी इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं. स्टूडेंट्स mygov.In पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं. वहीं समूह में शिक्षकों के द्वारा पंजीकरण किया जा सकता है. लॉगिन करने के बाद आवश्यक जानकारी उसमें स्टूडेंट्स के द्वारा भरनी है. उसके बाद वहां स्टूडेंट्स अपना प्रश्न भी 300 शब्दों में लिखकर भेज सकते हैं. उन प्रश्नों में से ही एनसीईआरटी के द्वारा प्रश्न चुने जाएंगे. पंजीकरण 14 जनवरी तक किया जा सकता है.
ज्वाइंट डायरेक्टर ओमकार शुक्ला का कहना है कि पूरे प्रदेश में मेरठ मंडल की स्थिति बहुत अच्छी है. मेरठ मंडल के अधिकतर जिले अपने तय लक्ष्य से अधिक पंजीकरण करा चुके हैं. जो बच्चे परीक्षा पे चर्चा के लिए सलेक्ट होंगे उनमें से 2500 स्कूली छात्रों को प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से पीपीसी किट (परीक्षा पर चर्चा किट) दी जाएगी. टॉप टेन लीजेंडरी एक्जाम वॉरियर्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मिलने का अवसर भी मिलेगा. जहां उनको पुरस्कृत भी किया जाएगा.