मेरठ : रुड़की के रिटायर्ड प्रोफेसर और उनकी पत्नी से 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी करने वाले 3 आरोपियों को मेरठ पुलिस ने पंजाब से पकड़ लिया है. तीनों साइबर ठग नटवरलाल फेक शेयर मार्केट एप के माध्यम से ठगी करते थे. पकड़े गए साइबर अपराधियों ने 26 सितंबर से 23 अक्टूबर 2024 के बीच फेक शेयर मार्केट ऐप के जरिए पीड़ितों के खातों से 3 करोड़ 10 लाख 81 हजार रुपये की साइबर ठगी की थी.
एसपी क्राइम अवनीश कुमार के अनुसार रुड़की इंजीनियरिंग कॉलेज के रिटायर प्रोफेसर एके अग्रवाल अपने परिवार के साथ मेरठ के गंगानगर में रहते हैं. रिटायर्ड प्रोफेसर ने अवगत कराया था कि उनके पास अनाया शर्मा नाम की एक महिला और रितेश जैन नाम के युवक के वाट्सएप कॉल और मैसेज आए थे. दोनों ने शेयर ट्रेडिंग में बड़ा मुनाफा कमाने का प्रलोभन दिया था. जिनके झांसे में आकर 26 सितंबर को ब्रांडीवाइन ग्लोबल कंपनी में एचएनआई (हाई नेटवर्थ इंवेस्टमेंट) खाता खोल लिया था.
शुरुआत में 50 हजार रुपये का निवेश किया. इसके बाद 10 अक्टूबर को 22 ट्रांजेक्शन में 1 करोड़ 73 लाख 25 हजार रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर किए थे. उन्हें हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के शेयर आवंटित किए जाने की बात कॉलर ने कही थी. इसके बाद उनके खाते में 9 लाख 52 हजार 74 रुपये फ्रीज कर दिए गए. उन्हें 22 अक्टूबर को बताया गया कि वह 31 अक्टूबर तक अपने शेयर बेच नहीं सकते. उसके बाद उन्हें फंस जाने का आभास हुआ.