मेरठ :थाना पल्लवपुरम क्षेत्र में शूटिंग खिलाड़ी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. उसे जबरन धार्मिक नारा लगाने के लिए उकसाया. मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई. उसका मोबाइल भी लूट लिया गया. पिटाई से खिलाड़ी घायल हो गया. परिवार के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस परिजनों की तहरीर पर मामले की जांच कर रही है.
पल्लवपुरम इलाके के सोफीपुर का रहने वाला गुलफाम सैफी निशानेबाज है. परिवार के लोगों का आरोप है कि शनिवार की दोपहर 12 बजे गुलफाम सोफीपुर से शूटिंग रेंज एकेडमी गया था. वहां से घर आते समय रात 8 बजे बजे रजत व उसके तीन अज्ञात साथियों ने उसका रास्ता रोक लिया.
उसे जबरन धार्मिक नारा बोलने के लिए मजबूर करने लगे. उसने विरोध किया तो उसके उसके साथ मारपीट की गई.मोबाइल भी छीन लिया. घटना का जिक्र किसी से करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. इसके बाद गुलफाम बाइक से किसी तरह घर पहुंचा. तबीयत ज्यादा खराब होने पर परिवार के लोग गुलफाम को लेकर थाना सिविल लाइन पहुंचे.
गुलफाम को इलाज के लिए पीएल शर्मा अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां गुलफाम को मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन परिजन गुलफाम को आजाद हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि मारपीट की शिकायत मिली है. जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें :मेरठ में ब्यूटी पार्लर में मारपीट; पैसे के विवाद में महिला ने साथियों के साथ मिलकर की तोड़फोड़, कर्मियों को पीटा