उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मनाया गया पराक्रम दिवस, 21 हजार लोगों ने बनाई गई मानव शृंखला - Bravery Day

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (पराक्रम दिवस) के अवसर पर मंगलवार को मेरठ में कई तरह से आयोजन किए गए. शिक्षण संस्थाओं से जुड़े युवाओं, छात्रों और विभिन्न संगठनों की ओर से नेताजी को श्रद्धांजिल अर्पित की गई. वहीं प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा के लिए 21 हजार लोगों को एकजुट कर मानव शृंखला बनाई गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 8:04 PM IST

पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती. देखें संवाददाता श्रीपाल तेवतिया की रिपोर्ट.

मेरठ : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मंगलवार को पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई. मेरठ के शिक्षण संस्थाओं से जुड़े युवाओं, छात्रों और अलग अलग संगठनों से जुड़े व्यक्तियों ने नेताजी को याद किया. स्काउट गाइड, एनसीसी, एनएसएस समेत विभिन्न संगठनों ने पथसंचलन कर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की. जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र की याद में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सेना से रिटायर्ड अफसरों ने युवाओं को नेताजी के विचारों पर चलने का आह्वान किया.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद में रैली निकालती छात्राएं.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद में रैली निकालती छात्राएं.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद में रैली निकालते बच्चे.

मतदाता जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा के लिए बनाई मानव शृंखला : मतदाता जागरूकता एवं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा-2024 के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन मेरठ, परिवहन विभाग मेरठ, यातायात पुलिस, मिशिका सोसायटी रोड सेफ्टी क्लब के द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान तथा सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद के छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं तथा अन्य मतदाताओं ने 21 हजार की संख्या में भामाशाह पार्क (विक्टोरिया पार्क) मेरठ में एकत्र होकर एक बड़ी मानव शृंखला बनाकर संदेश दिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल के साथ-साथ जनपद के अन्य अधिकारियों, छात्र-छात्राओं, शिक्षक, शिक्षिकाओं को मतदाता जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण कराई गई. भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में सेल्फी केंद्र तथा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया.

मेरठ के भामाशाह पार्क में बनाई गई मानव शृंखला. देखें खबर


जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में अपने मताधिकार का प्रयोग करना है. अपने आसपास के लोगों को जागरूक करना है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा एक अच्छे लोकतंत्र का निर्माण करें. बिना अच्छे लोकतंत्र के देश का विकास संभव नहीं है. अपने परिवार की उन्नति के लिए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना है. क्योंकि जरा सी लापरवाही से दुर्घटना हो सकती है. इसलिए अपने तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखने के साथ-साथ हमें अपने आसपास के समाज को भी सुरक्षित रखना है.

मतदाता जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा का लिया गया संकल्प.
मतदाता जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा का लिया गया संकल्प.


इस अवसर पर नगर आयुक्त डाॅ. अमित पाल, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राजकुमार सिंह, मनोज कुमार मिश्र सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, सत्येंद्र कुमार राय यातायात प्रभारी, अमित नागर अध्यक्ष मिशिका सोसायटी रोड सेफ्टी क्लब, संजय गोयल संस्थापक रोटरी क्लब, आरके सोनी, पिंकी चिन्योटी अध्यक्ष यूपी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, समीर कोहली उपाध्यक्ष ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, सुनील कुमार शर्मा, स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ. मेघराज सिंह, अमित तिवारी, अमित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : जयंती विशेष : क्या है 'पराक्रम दिवस' का इतिहास, जानें
Parakram Diwas 2023: कुमाऊं रेजीमेंट के जांबाजों के नाम पर अंडमान के द्वीपों का नामकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details