भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल का वीडियो संदेश. मेरठ:रामयण के राम और भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए तरह-तरह के दांव अपना रहे हैं. अब अरुण गोविल ने एक भावुक भरा वीडियो संदेश जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में भाजपा प्रत्याशी अपनी जीवनी के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं.
अरुण गोविल ने जारी वीडियो संदेश में कह रहे हैं कि ' मेरठ मेरी जन्मभूमि और मातृभूमि है. यहीं पर मेरी शिक्षा-दीक्षा हुई है. यहां की स्थितियां आज भी मेरे मन में जीवंत हैं. मेरठ के मेरे मित्र सदैव सुख-दुख में साथी रहे हैं. अब प्रभु ने मुझे मातृभूमि का ऋण उतारने का अवसर दिया है. मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ मेरठ को अपनी कर्मभूमि बनाकर ये ऋण उतारने का प्रयास करूंगा.' वहीं, बसपा और गठबंधन प्रत्याशी अरुण गोविल के इस वीडियो को नौटंकी बता रहे हैं. इसको नोटंकी बता रहे है.
उल्लेखनीय है कि 12 जनवरी 1958 को मेरठ में जन्मे अरुण गोविल वैश्य समाज से ताल्लुक रखते हैं. इनके पिता चंद्र प्रकाश गोविल सरकारी ऑफिसर थे और वो चाहते थे कि अरुण भी किसी सरकारी विभाग में नौकरी करें. लेकिन, वो कुछ ऐसा करना चाहते थे कि लोग उन्हें याद रखें, उन्हें अलग पहचान मिले. इनके बड़े भाई विजय गोविल ने एक्ट्रेस और एंकर तबस्सुम के साथ शादी की थी. अरुण गोविल ने श्रीलेखा नाम की महिला से शादी की है. उनसे उन्हें दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है. अरुण गोविल की बेटी यूएसए में पढ़ाई करती है. वहीं उनके बेटे ने साल 2010 में एक बैंकर से शादी की थी.
बता दें कि टीवी सीरियल रामायण में भगवान श्रीराम का किरदार निभाकर देश दुनिया में चर्चित अरुण गोविल को मेरठ लोकसभा से प्रत्याशी बनाकर राम मंदिर मुद्दा भुनाने का प्रयास कर रही है. अरुण गोविल प्रत्याशी बनने के बाद लगातार राम के सहारे प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. बता दें कि अरुण गोविल की तरफ से जमा किए गए हलफनामे के अनुसार उनके पास करोड़ों की सम्पति है. करोड़ों का प्लाट, फ्लैट, एक मर्सडीज कार, बैंक में भी एक करोड़ से ज्यादा कैश और लाखों का सोना भी है.
इसे भी पढ़ें-बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल के रोड शो में हंगामा, स्थानीय लोगों ने गाड़ी रोक कर की नारेबाजी