मेरठ :नए साल पर क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग के कार्यालय में आज जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें अलग-अलग क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद हैं. शाम 6 बजे तक साक्षात्कार लिया जाएगा. वहीं जनवरी में बढ़ रही ठिठुरन के चलते कई अलग-अलग सेक्टरों की कंपनियां ऑनलाइन भी इंटरव्यू करा रहीं हैं. करीब 800 वैकेंसी हैं. इस महीने में और भी जॉब फेयर लगेंगे. इसमें भी ऑफलाइन और ऑनलाइन इंटरव्यू दिए जा सकेंगे.
उन युवक युवतियों के लिए यह अच्छा अवसर है जो अपने लिए प्राइवेट सेक्टर में अवसर खोज रहे हैं. इस बारे में ईटीवी भारत से सेवायोजन विभाग के मेरठ मंडल के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि विभाग की कोशिश है कि सरकार की मंशा के मुताबिक अधिक से अधिक युवाओं को काम मिल सके. इसके लिए आज लगभग 8 कम्पनियों के प्रतिनिधि ऑनलाइन इंटरव्यू लेंगे.
इसके अतिरिक्त मेरठ के कचहरी स्थित विभाग के प्रांगण में ही विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां प्रतिभाग करेंगी. उनके प्रतिनिधि विभिन्न पदों के लिए यहां मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस जॉब फेयर में प्रतिभाग करने के लिए युवाओं को अपने सभी दस्तावेजों की मूल प्रति लेकर आना अनिवार्य होगा. मेरठ मंडल के हर जिले में भी अब वर्चुअल माध्यम से कंपनियां इंटरव्यू करेंगी.
बता दें कि ऐसे युवक और युवतियां जिनकी न्यूनतम योग्यता आठवीं पास है, वहीं जो ग्रेजुएट युवा हैं और ऐसे युवा जिन्हें किसी भी क्षेत्र में कार्य का अनुभव है तो उनको उनकी योग्यता के मुताबिक निजी क्षेत्र की कम्पनियों में अवसर मिलने जा रहे हैं.
जॉब फेयर में शामिल हो रहीं ये कंपनियां :इस रोजगार मेले के इंटरव्यू में जो सफल हो जाएंगे, उन्हें हाथों हाथ ऑफर लेटर दे दिया जाएगा. आज जिन क्षेत्रों की कंपनी नौकरियां लेकर जॉब फेयर में शामिल हो रही हैं, उनमें बीमा सेक्टर, पैकेजिंग, टेक्निकल, नॉन टेक्निकल क्षेत्रों समेत अन्य कई क्षेत्र में नौकरी युवाओं को मिल सकती है. उसी प्रकार जो वर्चुअल माध्यम से जॉब पाएंगे तो उन्हें उनके मेल आईडी पर ऑफर लेटर मिलेंगे.