उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में जॉब फेयर, सर्दी में ऑनलाइन इंटरव्यू देकर पाएं 25 हजार रुपये तक की सैलरी वाली नौकरी - MEERUT EMPLOYMENT FAIR 2025

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में रोजगार मेला, 800 वैकेंसी के लिए साक्षात्कार ले रहीं निजी कंपनियां.

ETV Bharat
मेरठ में रोजगार मेला आज (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 8 hours ago

मेरठ :नए साल पर क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग के कार्यालय में आज जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें अलग-अलग क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद हैं. शाम 6 बजे तक साक्षात्कार लिया जाएगा. वहीं जनवरी में बढ़ रही ठिठुरन के चलते कई अलग-अलग सेक्टरों की कंपनियां ऑनलाइन भी इंटरव्यू करा रहीं हैं. करीब 800 वैकेंसी हैं. इस महीने में और भी जॉब फेयर लगेंगे. इसमें भी ऑफलाइन और ऑनलाइन इंटरव्यू दिए जा सकेंगे.

जॉब के लिए ऑनलाइन माध्यम से युवा दे सकते हैं इंटरव्यू (Video Credit; ETV Bharat)

उन युवक युवतियों के लिए यह अच्छा अवसर है जो अपने लिए प्राइवेट सेक्टर में अवसर खोज रहे हैं. इस बारे में ईटीवी भारत से सेवायोजन विभाग के मेरठ मंडल के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि विभाग की कोशिश है कि सरकार की मंशा के मुताबिक अधिक से अधिक युवाओं को काम मिल सके. इसके लिए आज लगभग 8 कम्पनियों के प्रतिनिधि ऑनलाइन इंटरव्यू लेंगे.

इसके अतिरिक्त मेरठ के कचहरी स्थित विभाग के प्रांगण में ही विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां प्रतिभाग करेंगी. उनके प्रतिनिधि विभिन्न पदों के लिए यहां मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस जॉब फेयर में प्रतिभाग करने के लिए युवाओं को अपने सभी दस्तावेजों की मूल प्रति लेकर आना अनिवार्य होगा. मेरठ मंडल के हर जिले में भी अब वर्चुअल माध्यम से कंपनियां इंटरव्यू करेंगी.

बता दें कि ऐसे युवक और युवतियां जिनकी न्यूनतम योग्यता आठवीं पास है, वहीं जो ग्रेजुएट युवा हैं और ऐसे युवा जिन्हें किसी भी क्षेत्र में कार्य का अनुभव है तो उनको उनकी योग्यता के मुताबिक निजी क्षेत्र की कम्पनियों में अवसर मिलने जा रहे हैं.

जॉब फेयर में शामिल हो रहीं ये कंपनियां :इस रोजगार मेले के इंटरव्यू में जो सफल हो जाएंगे, उन्हें हाथों हाथ ऑफर लेटर दे दिया जाएगा. आज जिन क्षेत्रों की कंपनी नौकरियां लेकर जॉब फेयर में शामिल हो रही हैं, उनमें बीमा सेक्टर, पैकेजिंग, टेक्निकल, नॉन टेक्निकल क्षेत्रों समेत अन्य कई क्षेत्र में नौकरी युवाओं को मिल सकती है. उसी प्रकार जो वर्चुअल माध्यम से जॉब पाएंगे तो उन्हें उनके मेल आईडी पर ऑफर लेटर मिलेंगे.

कुल 15 से अधिक निजी क्षेत्र की कम्पनियों में वैकेंसी है. इनमें आठ कम्पनी ऑनलाइन मोड में अपने लिए एम्प्लाई खोजने वाले हैं. जो युवा ऑनलाइन जुड़कर इंटरव्यू देने वाले हैं. वह युवा रिटेल सेक्टर, आई टी सेक्टर समेत बीमा सेक्टर में नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू दे सकेंगे. ऑनलाइन माध्यम से कम से कम 12 हजार से 25 हजार तक की सैलरी की नौकरियां मिल सकती हैं.

600 से 800 वैकेंसियां :वहीं जॉब फेयर में कम से कम 600 से 800 वेकेंसी हैं, विभाग का दावा है कि क्योंकि सर्दी काफी ज्यादा है, लिहाजा जो आवेदक नहीं आ सकते, वह ऑनलाइन जुड़कर साक्षात्कार दे सकें. विभाग यह मानकर चल रहा है कि शुक्रवार को कम से कम 200 से 300 बच्चों को रोजगार दिला सकें. उन्होंने कहा कि अब पूरे मंडल में सर्दी के मद्देनजर ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन युवाओं को जोड़कर नौकरी के लिए साक्षात्कार लेंगे. फिलहाल कह सकते हैं कि अगर युवाओं ने नौकरी पाने के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीरकरण कराया हुआ है तो आज उनका साक्षात्कार लिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें :उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की 21 महिला विधायक पहुंचीं इस्कॉन मंदिर, बोलीं- यहां आकर सुकून मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details