उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जल निगम के जेई की बेटी का घर के बाहर से किडनैप, स्कूल से लौटते ही बनाया निशाना, फोन कर मांगी फिरौती - Girl Kidnap Meerut - GIRL KIDNAP MEERUT

यूपी के मेरठ में दिनदहाड़े एक बच्ची का अज्ञात लोगों ने उसके घर के बाहर से ही अपहरण कर लिया. सूचना पर पहुंची ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. वहीं, सीसीटीवी फुटेज में किडनैपर्स बच्ची को ले जाते हुए कैद हुए हैं.

मेरठ में जेई की बेटी का अपहरण.
मेरठ में जेई की बेटी का अपहरण. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2024, 7:39 PM IST

मेरठ:जिले के नौचंदी थाना क्षेत्र में घर के बाहर से जल निगम के अधिकारी के बेटी को किडनैप कर लिया गया. किडनैपिंग की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. वहीं, सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. हालांकि इसी बीच किडनैपर बच्ची को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

मेरठ में बच्ची का अपहरण. (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर के सेक्टर 9 में जल निगम जेई महबूब का मकान है. महबूब की सात साल की बच्ची सोमवार को स्कूल से घर आई थी. तभी कुछ कार सवार लोगों ने बच्ची को पकड़ कर अपनी कार में डाल कर ले गये. महबूब ने बताया कि 'साइट से फ्री होकर खाना खा रहे थे. तभी किसी ने कॉल किया कि तुम्हारे बेटी को हमने उठा लिया है. इसके बाद उसने दूसरे आदमी को फोन दिया. जिसने कहा कि मैं बेटी को ले कर जा रहा हूं, मुझे फिरौती चाहिए कब चाहिए, कितनी चाहिए वो मैं बता दूंगा. दोबारा किडनैपर का कॉल आया कि ड्राइवर को भेजना पैसे लेकर. कितने पैसे चाहिए था, किडनैपर ने ये नहीं बताया.'

महबूब ने बताया कि किडनैपर ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो बच्ची को मार देंगे. इसके बाद उसने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर एसपी देहात जानकारी दी. महबूब ने एसपी को बताया कि किडनैपर्स ने पैसे नहीं बताए, लेकिन धमकाया कि बेटी को मार दूंगा. एक घंटे बाद कॉल करके रकम और पता बताऊंगा. इसके बाद उनका कॉल नहीं आया.

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में एक जेई महबूब की बेटी स्कूल से लौटी तो किसी व्यक्ति द्वारा अपहरण की सूचना मिली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. सीसीटीवी चेक किए और नाकेबंदी कर दी. कुछ देर बाद खुद अपहरणकर्ता बच्ची को छोड़कर भाग गए. 4 टीमें लगाकर किडनैपर्स की तलाश की जा रही है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि परिजनों के पास एक फेक कॉल आई थी, जिसमें उनसे बच्ची को छोड़ने के नाम पर पैसे मांगे थे. जिस नंबर से कॉल आई थी उसकी भी जांच की जा रही है. पूरे इलाके की नाकाबंदी की गई है.

इसे भी पढ़ें-मेरठ में नर्सिंग छात्र का अपहरण; पुलिस ने जांच के लिए तीन टीमें बनायीं, CCTV फुटेज खंगाली जा रही

ABOUT THE AUTHOR

...view details