मेरठ :ट्रेन से कटकर बुधवार की देर शाम एक युवती की मौत हो गई. युवती कान में ईयरफोन लगाकर मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पार कर रही थी. इस दौरान वह जन शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गई. युवती की अगले महीने 10 दिसंबर को शादी होनी थी. वह लहंगा खरीदने के लिए दिल्ली गई थी. हादसे के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पल्लवपुरम इलाके के कृष्णानगर के रहने वाले राजपाल सिंह मजदूरी करते हैं. उनके 4 बेटे अमित, चेतन, हिमांशु और आयुष के अलावा एक बेटी पारुल (27) भी थी. बेटी ने हाल ही में बीएड पूरा किया था. पिता ने बेटी की शादी तय कर दी थी. लड़का विदेश में नौकरी करता है. अगले महीने 10 दिसंबर को पारुल की शादी होनी थी. परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था.
अमित ने बताया कि पारुल बुधवार की सुबह शादी की खरीदारी करने के लिए ट्रेन से दिल्ली गई थी. खरीदारी के बाद बहन ने परिवार को फोन भी किया था. बताया था कि उसने अपनी पसंद का लहंगा और अन्य कपड़े खरीद लिए हैं. वह मेरठ लौट रही है. इसके बाद देर शाम वह दिल्ली से मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची.
हादसे के बाद परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़. (Photo Credit; ETV Bharat) प्लेटफार्म नंबर तीन पर ट्रेन से उतरने के बाद वह घर जाने के लिए रेलवे लाइन पार कर रही थी. उसने कान में ईयरफोन (ईयरबड्स) लगा रखा था. वह फोन पर किसी से बातचीत भी कर रही थी. इसी बीच जन शताब्दी ट्रेन आ गई. वह ट्रेन का हॉर्न नहीं सुन पाई. इससे ट्रेन से कटकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना की जानकारी के बाद जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. कंकरखेड़ा थाना पुलिस और सदर बाजार थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. इसके बाद परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी गई. परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए.
स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि युवती ने ईयर बड्स लगाए हुए थे. वह ट्रेन आने की आवाज नहीं सुन पाई. पिता राजपाल ने बताया कि बेटी को सुबह ही पैसे देकर दिल्ली भेजा था. अगर उन्हें हादसे का अंदेशा होता तो वह भाई को भी साथ जरूर भेजते. परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था. हादसे ने उसकी खुशियां छीन ली.
यह भी पढ़ें :अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस-ट्रक में भिड़ंत, 5 महीने के बच्चे समेत पांच लोगों की मौत, 15 घायल